International Women's Day
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस International Women's Day सुन्दर नहीं सशक्त नारी "चूड़ी, बिंदी, लाली, हार-श्रृंगार यही तो रूप है एक नारी का। इस श्रृंगार के साथ ही जिसकी सूरत चमकती हो और जो गोरी उजली भी हो वही तो एक सुन्दर नारी है।" कुछ ऐसा ही एक नारी के विषय में सोचा और समझा जाता है। समाज ने हमेशा से उसके रूप और रंग से उसे जाना है और उसी के अनुसार ही उसकी सुंदरता के मानक भी तय कर दिये हैं। जबकि आप कैसे दिखाई देते हैं से आवश्यक है कि आप कैसे है!! ये अवश्य है कि श्रृंगार तो नारी के लिए ही बने हैं जो उसे सुन्दर दिखाते है लेकिन असल में नारी की सुंदरता उसके बाहरी श्रृंगार से कहीं अधिक उसके मन से होती है और हर एक नारी मन से सुन्दर होती है। वही मन जो बचपन में निर्मल और चंचल होता है, यौवन में भावुक और उसके बाद सुकोमल भावनाओं का सागर बन जाता है। इसी नारी में सौम्यता के गुणों के साथ साथ शक्ति का समावेश हो जाए तो तब वह केवल सुन्दर नहीं, एक सशक्त नारी भी है और इस नारी की शक्ति है ज्ञान। इसलिए श्रृंगार नहीं अपितु ज्ञान की शक्ति एक महिला को विशेष बनाती है। ज्...
Very True
ReplyDeleteAwesome
ReplyDeleteSuperbbb
ReplyDeleteBadia hai 👍😁😁
ReplyDeleteBhout khoob dear
ReplyDeleteInteresting...👍
ReplyDeleteInteresting...👍
ReplyDeleteYou know what I like about your writing Reena it is the fact that you convey the most sensitive and touching words in the most un dramatic way.You are a writing champ in making.
ReplyDeleteMen in our life are so underestimated.. They may not always say the words you want them to say , may not do things the way you want them to do yet they will do everything in their might for you and the families happiness everyday in their own way.
Wonderfully presented the thought bhabhi😊👍
ReplyDelete