Posts

Showing posts from January, 2021

थोड़ा कुमाऊँ घूम आते हैं...भाग-2

Image
थोड़ा कुमाऊँ घूम आते हैं...भाग- 2   पिछले लेख में हम हरिद्वार स्थित चंडी देवी के दर्शन करके आगे बढ़ रहे थे यानी कि उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से अब कुमाऊँ मंडल की सीमाओं में प्रवेश कर रहे थे बता दें कि उत्तराखंड के इस एक मंडल को दूसरे से जोड़ने के लिए बीच में उत्तर प्रदेश की सीमाओं को भी छूना पड़ता है इसलिए आपको अपने आप बोली भाषा या भूगोल या वातावरण की विविधताओं का ज्ञान होता रहेगा।     कुमाऊँ में अल्मोडा, नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर, काशीपुर, रुद्रपुर, पिथौरागढ, पंत नगर, हल्दवानी जैसे बहुत से प्रसिद्ध स्थान हैं लेकिन इस बार हम केवल नैनीताल नगर और नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली के दर्शन करेंगे और साथ ही जिम कार्बेट की सफ़ारी का अनुभव लेंगे।   225 किलोमीटर का सफर हमें लगभग पांच से साढ़े पांच घंटों में पूरा करना था जिसमें दो बच्चों के साथ दो ब्रेक लेने ही थे। अब जैसे जैसे हम आगे बढ़ रहे थे वैसे वैसे बच्चे भी अपनी आपसी खींचतान में थोड़ा ढ़ीले पड़ रहे थे। इसलिए बच्चों की खींचतान से राहत मिलते ही कभी कभी मैं पुरानी यादों के सफर में भी घूम रही थी।     कुमाऊँ की मेरी ये तीसर

नये साल में नये 'resolutions'

Image
               पिछला साल कोरोना काल के नाम ही रहा। बस एक होली ही ढंग से मना पाए थे कि कुछ ही दिनों बाद हमें भी धीरे-धीरे झटके लगने आरंभ हो गए। पहले तो समय रसोई में नये नये पकवानों के साथ बीता, फिर मन को संतोष दिया कि ये एक प्रकार का अनुभव है, जिसमें हम परिवार में एक साथ रहते हुए छुट्टीयां मना रहे हैं। फिर जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता गया, लॉकड़ाउन भी आगे खिसकता गया और तब न पकवान रास आये और न ही छुट्टियों का आनंद अनुभव हुआ और बस इसके साथ ही भयंकरता का अंदाजा भी लग गया। फिर तो आप सभी जानते ही हैं कि आपने अपने जीवन में क्या-क्या अनुभव लिया।      2020 तो बस कोरोना की भेंट चढ़ गया। पिछला साल बहुत से लोगों के लिए अच्छा नहीं गया, उन्हीं में से एक हम भी हैं और अगर आप एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं तो फिर तो आपको भी इसकी अच्छे से समझ होगी ही।    अब पिछला साल कैसा गया, क्यों हुआ, क्या हो सकता था, क्या सबक मिला, ये सब पुराना हो गया है। या यूँ कहे कि अब लोग उकता गए है, इन सबसे। अब तो नये साल में कुछ नया सोचने और करने का समय है और इस समय नई आशा, विश्वास, होंसलें और नई आस का आगमन होना ही आचाहिए

गणतंत्र दिवस...आओ थोड़ा शीश झुकाएं

Image
      जिस उद्योग की गति रफ्तार से भाग रही थी कोरोना काल के कारण उसी की चाल थोड़ी धीमी हो गई है और बहुत से साथी इससे प्रभावित भी हुए हैं इसीलिए गणतंत्र दिवस पर ये एक छोटी सी कविता मेरे उन साथियों के लिए है जो होटल और पर्यटन उद्योग से जुड़े हैं।  आओ थोड़ा शीश झुकाएं,            कुछ पल वंदे मातरम् गाएं।  छोड़ पुराने काले दिनों को,           नई आशा के दीप जलाएं।  रुकी चाल से फिर धीमी हुई,            अब चलो आगे बढ़ जाएं।  कुछ सोचें नवीन तो,             कुछ पुरानी सीढ़ी चढ़ जाएं।  महापुरषों को याद करें,              अपनी हिम्मत को पहचानें। साथी सभी अब मिलकर,              आओ थोड़ा शीश झुकाएं।  कुछ पल वंदे मातरम् गाएं ।               कुछ पल वंदे मातरम् गाएं।।  (Dedicated to Hotel &Tourism Industry)  एक-Naari

ननिहाल का आनंद

Image
     ननिहाल नाम सुनते ही शायद आप भी अपने बचपन के दिन याद करते होंगें। सिर्फ ननिहाल का नाम आते ही कितने सारे रिश्ते जीवंत हो जाते हैं। इस शब्द को सुनते ही नाना, नानी, मौसी, मामा, भाई, बहन सब याद आ जाते हैं। सारी यादें ताजा हो जाती हैं। नाना नानी का दुलार, मामा मौसी का प्यार और भाई बहनों का आपस में खेल और तकरार सब के सब दृश्य आँखों के सामने दौड़ने लगते हैं कि किस प्रकार से धमा चौकड़ी किया करते थे।    वैसे तो सबको पता ही है कि ननिहाल का अर्थ है, नाना का घर, लेकिन बच्चों के लिए तो नाना के घर का मतलब है मौज मस्ती, आजादी, आनंद, शरारत, कहानियाँ, किस्से, लाड और दुलार।     असली ननिहाल तो हम बचपन में ही देखते हैं, जब गर्मियों की छुट्टियों में ननिहाल जाना होता था। जितनी उत्साही माँ अपने मायके जाने के लिए होती थी उससे कहीं अधिक आतुर तो बच्चें अपनी ननिहाल जाने के लिए होते थे। माँ को खुशी तो बस अपने माँ बापू जी और भाई बहन से मिलकर होती थी लेकिन हम बच्चों की खुशी तो नाना नानी से मिलने से अधिक तो ममेरे और मौसेरे भाई बहन से मिलने की होती थी और साथ ही साथ अपनी आजादी और रौब जमाने की गुदगुदी भ

मिशन वैक्सीन,,,सावधानी फिर भी बाकी है,,,

Image
   आखिर वो दिन आ ही गया जिसकी प्रतिक्षा हमारा देश अप्रैल 2020 से कर रहा था। जब से कोरोना महामारी आयी है, तब से हर देश कोरोना बिमारी का तोड़, कोई दवाई या टीका का आविष्कार करने में जुटा हुआ था। यहाँ तक कि प्रमुख और शक्तिशाली देशों के बीच टीके को विकसित करने की होड़ भी लगी हुई थी। ऐसा मानों कि देश को टीका इसलिए विकसित नहीं करना है कि उसे अपने नागरिकों की चिंता है अपितु उसे तो विश्व में प्रथम श्रेणी में आना है। दुनिया में प्रतिस्पर्धा जो हो रही थी कि आखिर पहले कोरोना का टीका  विकसित कौन करेगा??      हालांकि स्पुतनिक-V (Sputnik-V), मॉडर्ना (Moderna), फ़ाइज़र/बायोएनटेक नामक कोरोना वैक्सीन को  रूस, अमेरिका, ब्रिटेन (Russia) जैसे विकसित देशों ने आपातकालीन स्थिति में टीका लगाने की अनुमति दे दी है। अब जब ये देश अपने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए तैयार है तो भला भारत कैसे पीछे छुट सकता है।    भारत की बात की जाय तो दो राय नहीं है कि लगभग साल भर से पहले ही कोरोना टीके का दूसरा और तीसरा विकास के चरण का परीक्षण और निरीक्षण भी हो गया है और अब इसे सार्वजनिक रूप से टीकाकरण अभियान के रूप

क्रिसमस पर हर्षिल (मिनी स्विजेरलैंड) की यात्रा का अनुभव (भाग - २)Experience of Harshil (Mini Switzerland) visit on Christmas (part 2)

Image
पिछले लेख में मैंनें अपनी हर्षिल तक पहुँचने का वर्णन किया था और ये भी कहा था कि असली हर्षिल तो देखना अभी बाकी है। इसीलिए अब आगे बढ़ते हैं कि क्या था हर्षिल में जो हम इतनी दूर चले आये।।।।     थकान के कारण काफी देर के बाद नींद आयी थी। इसीलिए बेसुध होकर सो रही थी। अचानक से खिड़की की ओर से कुछ शोर सुनाई दिया, खिड़की पीटने का सा और नींद टूट गई। खिड़की की ओर देखा तो  रोशनी आ रही थी और साथ ही साथ विकास की आवाज भी, " जल्दी बाहर आओ" बस इतना बोलना हुआ कि बच्चे भी उठ गए और खिड़की की ओर चल पड़े। सुस्ताते हुए सोचा कि अब विकास को क्या मिल गया है यहाँ!! तभी तन्नु भी चिल्लाई,"वाऊ " बस उसका 'वाऊ' काफी था मुझे अपनी गर्म रजाई छोड़ने के लिए। खिड़की से बाहर झांका तो विकास और मन्नु दोनों गेस्ट हाउस में टहल रहे थे। सामने से बर्फ से ढ़के पहाड़ दिख रहे थे और सुबह सुबह उस दृश्य को देखने से ही मेरा पूरा दिन बन गया। अभी सिर्फ खिड़की से ही निहार रही थी कि मेरे दोनों बच्चें भी मुझे बाहर नज़र आ गए।     उन्हें तो सिर्फ बर्फ से मतलब था, क्योंकि 'स्नोमैन' जो

क्रिसमस पर हर्षिल (मिनी स्विजेरलैंड) की यात्रा का अनुभव Experience of Harshil (Mini Switzerland) visit on Christmas

Image
सुबह के 8:15 बज गए है और हम सब चल पड़े हैं अपनी गाड़ी से हर्षिल की ओर। 2347 रुपए का पेट्रोल डाला गया और गाड़ी के पेट्रोल की डिग्गी हो गई फुल। जितना पेट्रोल गाड़ी में उससे कहीं अधिक गाड़ी में सामान। बड़ा बैग, छोटा बैग, ट्रॉली बैग, हैंड बैग, एक चादर, एक कंबल और एक रजाई भी। ऐसा लग रहा है कि हमारी गाड़ी एक मालवाहक गाड़ी में बदल गई। और जो पड़ोसियों ने हमें देखा होगा उन्हें तो लगा होगा कि हम महीने भर के लिए कहीं जा रहें हैं, लेकिन क्या करें  इस यात्रा में मेरे दो बच्चें जो मेरे साथ हैं एक 10 साल की बेटी जिया और एक 3 साल का बेटा जय। इसीलिए क्या करूँ, कुछ 'एक्स्ट्रा केयर वाली फीलिंग' हर माँ को होती ही है। कोरोना आने के बाद बच्चों का शहर से बाहर घूमने की यात्रा पहली बार थी, इसीलिए मास्क, सैनिटाइजर और सीख साथ साथ चल रही थी। जिया का उत्साह तो दो दिन पहले से ही बन गया था और भोले-भाले लेकिन चतुर जय को कुछ नहीं पता था हर्षिल के बारे में लेकिन जिया ने अपने छोटे भाई को भी बर्फ का नाम ले-लेकर उत्साहित कर दिया था। बस जैसे ही गाड़ी में बैठे बातूनी जय का राग अलापना शुरू हो गया,,,,''पाप