Rainy Season: Enjoy the greenery, but stay safe बरसात: हरियाली के साथ सावधानी भी

Image
    बरसात: हरियाली के साथ सावधानी भी   तपती धरती पर जब बारिश की बूँदे गिरती है तभी से आशा बंध जाती है कि अब गर्मीं से राहत मिल जाएगी। रूखा सूखा मन इन बूंदों की खुशबू से ही भीग जाता है। सच में, ये बरसात ही कुछ ऐसी होती है जो केवल धरती ही नहीं अपितु हमारे मन को भी हरियाली से भर देती है। इसीलिए पेड़ पौधे, पशु पक्षी, मनुष्य सभी बरसात में खिले खिले लगते हैं।     अब इस मौसम में जहाँ हमें गर्मी और निराशा से निजात मिलती है वही साथ में अपने स्वास्थ्य के लिए भी लिए कई  चुनौतियाँ मिलती है क्योंकि ये बारिश पेड़ पौधे, पशु पक्षी सभी के लिए एक टॉनिक की तरह काम करती है इसीलिए इसमें केवल ये ही नहीं अपितु सूक्ष्म से सूक्ष्म जीव भी खूब फलते फूलते है। जिस कारण से बैक्टियरिया, वायरस, फंगस आदि के कारण कई रोग फैलते हैं।  बरसात में होने वाले रोग  वायु मे नमी, आद्रता के कारण रोगाणुओं को एक ऐसा उपयुक्त वातावरण मिलता है जिसमें ये बहुत तेजी से पनपते हैं और  जल्दी ही संक्रमित करते है। असल में यह संक्रमण काल होता है इसलिए इस समय पर हमें अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश...

देहरादून: बदलता मौसम...

देहरादून: बदलता मौसम...


   चलो अब तो बारिश हुई और अब जाकर कुछ ठंडक मिली है नहीं तो गर्मी से सब सूख रहे थे। वैसे गर्मियों के दिन है तो गर्मी पड़ेगी ही लेकिन इतनी गर्मी पड़ेगी इसका अंदाज़ा नहीं था। हालांकि हर वर्ष यही कहा जाता है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बहुत गर्मी है लेकिन सच में देहरादून में ऐसी गर्मी का अनुभव पहली बार ही हुआ क्योंकि भले ही देहरादून में तीन चार दिन जलनखोर गर्मी हो लेकिन उसके अगले दिन ठंडक देने बरखा रानी आ ही जाती थी। मगर जाने क्या हुआ इस बार कि बारिश को आते आते 15-20 दिन लग गए लेकिन देर से ही सही अब राहत मिली है क्योंकि बारिश के बाद गर्म मौसम यहाँ उमस नहीं अपितु ठंडा कर देता है। 

  यहाँ के मौसम का मिजाज ऐसा है कि बस एक बारिश की फुहार और फिर तपने वाला देहरादून ठंडक वाली दून घाटी में बदल जाता है। इसलिए कहा जाता है कि देहरादून के मौसम का कुछ पता नहीं चलता, कब पलट जाए। तभी तो कब से उम्मीद लगा के बैठे थे कि देहरादून का पारा तीन- चार दिन बढ़ते बढ़ते अब तो पलटी मार के नीचे लुढ़क ही जायेगा लेकिन इस बार हमारा ये ख्याल हवा हो गया। देहरादून जो हमेशा से अपने खुशनुमा मौसम के लिए जाना जाता था बिना बारिश के उसका तापमान भी बढ़ता चला गया। ये शायद पहली बार ही हुआ होगा कि इतनी गर्मी बिना बारिश के इतने लंबे समय तक रही !! 
   हालांकि देहरादून ही क्या हर जगह का तापमान पर बहुत फर्क पड़ा है और यह एक चिंता का विषय है कि पूरी दुनिया का तापमान लगातार बढ़ रहा है। अब इसका दोषी कौन है और इसका कारण क्या है ये बताने की किसी को कोई आवश्यकता नहीं है। बस आवश्यकता है तो यह मानने की कि कहीं न कहीं इस गर्मी का कारण हम भी हैं। 
  कहते हैं कि देहरादून में पहले घर की छत पर पंखा लगाने की कड़ी नहीं होती थी क्योंकि यहाँ कभी पंखे की जरूरत ही नहीं होती थी। दिन में धूप की तपन तो होती थी लेकिन साथ ही गर्मियों में लोगों के घर-आंगन लीची और आम से पटे रहते और उन पेड़ों से ठंडी ठंडी ब्यार हमेशा चलती रहती थी। लेकिन अब देहरादून की लीची आम बासमती के बाग बगीचों के साथ साथ हरियाली भी कम होती गई इसलिए पंखों के साथ अब कूलर एयर कंडिशन सब चालू हैं। 
    जहाँ पहले सड़क किनारे ताजी-ताजी लीचियां और आम बिकते हुए अमूमन दिखाई दे जाते थे अब बड़ी मुश्किल से वहाँ इक्का दुक्का ढ़ेलियाँ दिखती है। क्योंकि खेत खलियान बाग बगीचों की जगह शॉपिंग माल, रेस्त्रां, वेडिंग फार्म, फ्लैट्स हैं और इन सबके बीच हम देहरादून में ठंडक ढूँढना तो हमारी नादानी है!! हमें समझ जाना चाहिए कि हम देहरादून घाटी से अधिक देहरादून शहर में हैं इसलिए दिल्ली मुंबई शहरों की तरह गर्मी से लड़ने के लिए स्वयं को तैयार कर लेना चाहिए और जब भी बारिश हो तो दिल खोलकर तसल्ली कर लेनी चाहिए कि हम कम से कम देहरादून शहर में तो हैं जहाँ अभी थोड़ी हरियाली और बची है इसलिए तो बारिश के बाद मौसम अच्छा नहीं ठंडा हो जाता है।। 


एक- Naari

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

उत्तराखंडी अनाज.....झंगोरा (Jhangora: Indian Barnyard Millet)

मेरे ब्रदर की दुल्हन (गढ़वाली विवाह के रीति रिवाज)

अहिंसा परमो धर्म: