नव वर्ष की तैयारी, मानसिक दृढ़ता के साथ

Image
नव वर्ष में नव संकल्प: मानसिक दृढ़ता New Year's Resolutions: Mental Strength/Resilience   यह साल जितनी तेजी से गुजरा उतनी ही तेजी के साथ नया साल आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि एक साल तो जैसे एक दिन की तरह गुजर गया। मानो कल की ही तो बात थी और आज एक वर्ष भी बीत गया!   हर वर्ष की भांति इस वर्ष के अंतिम दिनों में हम यही कहते हैं कि 'साल कब गुजरा कुछ पता ही नहीं चला' लेकिन असल में अगर हम अपने को थोड़ा सा समय देकर साल के बीते दिनों पर नजर डालें तो तब हम समझ पाएंगे कि सच में इस एक वर्ष में बहुत कुछ हुआ बस हम पीछे को भुलाकर समय के साथ आगे बढ़ जाते हैं।    इस वर्ष भी सभी के अपने अलग अलग अनुभव रहे। किसी के लिए यह वर्ष सुखद था तो किसी के लिए यह वर्ष दुखों का सैलाब लेकर आया। सत्य भी है कि इस वर्ष का आरंभ प्रयागराज के महाकुंभ से हुआ जहां की पावन डुबकी से मन तृप्त हो गया था तो वहीं प्राकृतिक आपदाओं और आतंकी घटनाओं से मन विचलित भी था। इस वर्ष की ऐसी हृदय विदारक घटनाओं से मन भय और शंकाओं से घिरकर दुखी होने लगता है लेकिन आने वाले वर्ष की मंगल कामनाओं के लिए मन को मनाना ...

जन्माष्टमी विशेष: कृष्ण भक्ति: प्रेम्, सुख, आनंद का प्रतीक

कृष्ण भक्ति:  प्रेम्, सुख, आनंद का प्रतीक 

भारत में मनाये जाने वाले विविध त्यौहार और पर्व  यहाँ की समृद्ध संस्कृति की पहचान है इसलिए भारत को पर्वों का देश कहा जाता है। वर्ष भर में समय समय पर आने वाले ये उत्सव हमें ऊर्जा से भर देते हैं। जीवन में भले ही समय कैसा भी हो लेकिन त्यौहार का समय हमारे नीरस और उदासीन जीवन को खुशियों से भर देता है। ऐसे ही जन्माष्टमी का त्यौहार एक ऐसा समय होता है जब मन प्रफुल्लित होता है और हम अपने कान्हा के जन्मोत्सव को पूरे जोश और प्रेम के साथ मनाते हैं।
 नटखट कान्हा का रूप ही ऐसा है कि जिससे प्रेम होना स्वाभाविक है। उनकी लीलाएं जितनी पूजनीय है उतना ही मोहक उनका बाल रूप है। इसलिए जन्माष्टमी के पावन उत्सव में घर घर में हम कान्हा के उसी रूप का पूजन करते हैं जिससे हमें अपार सुख की अनुभूति होती है।
 कान्हा का रूप ही ऐसा है जो मन को सुख और आनंद से भर देता है। कभी माखन खाते हुए, कभी जंगलों में गाय चराते हुए, कभी तिरछी कटी के साथ मुरली बजाते हुए तो कभी गोपियों के साथ हंसी ठिठोली करते हुए तो कभी शेषनाग के फन पर नृत्य करते हुए। सच में, कान्हा का हर रूप मोहित करने वाला है तभी तो वो मोहन कहलाते हैं। फिर मोहन की लीलाएं ही ऐसे नायक की हैं जिन्होंने प्रेम, सम्मान, जिम्मेदारी, मित्रता, योद्धा, रक्षक, सारथी जैसे सभी गुण हैं। ऐसे नायक हमारे पूजनीय भगवान कृष्ण ने हर एक कदम पर सभी को अपना प्रिय बना लिया और फिर हम सभी के प्रिय बन गये।  ऐसे सुन्दर कान्हा के प्रति प्रेम होना स्वभाविक है। 
इसलिए कृष्ण जन्माष्टमी में हर माता को कान्हा के जैसा मोहक पुत्र की कामना होती है। हर पिता अपने पुत्र में कृष्ण जैसा जिम्मेदार किरदार ढूंढ़ता है। हर एक प्रेमिका को कृष्ण के प्रेम की ललक रहती है। हर एक बहन कृष्ण जैसे भाई का सुमिरन करती है। हर भाई को बलराम और कृष्ण के जैसा सामंजस्यपूर्ण व्यवहार दिखाई देता है। हर मित्र अपने को सुदामा मान कृष्ण जैसी सच्ची मित्रता को देखता है। हर एक वीर कृष्ण में सारथी देखता है और हर बाल अपने को कान्हा कहता है। सच माने, हर रूप में कृष्ण एक साथी की भाँती हमारे सामने रहते है हमारे साथ ही रहते हैं।
 तो आइये जन्माष्टमी के अवसर पर कान्हा के इस रूप की भक्ति में अथाह आनंद है और अनंत प्रेमसुख की प्राप्ति करें।
 ऐसी मनमोहिनी छवि वाले भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की ढेर सारी बधाइयाँ। 

हाथी घोड़ा पालकी....
जय कन्हैया लाल की...

एक -Naari 

Comments

Popular posts from this blog

मेरे ब्रदर की दुल्हन (गढ़वाली विवाह के रीति रिवाज)

उत्तराखंडी अनाज.....झंगोरा (Jhangora: Indian Barnyard Millet)

अहिंसा परमो धर्म: