International Women's Day
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस International Women's Day सुन्दर नहीं सशक्त नारी "चूड़ी, बिंदी, लाली, हार-श्रृंगार यही तो रूप है एक नारी का। इस श्रृंगार के साथ ही जिसकी सूरत चमकती हो और जो गोरी उजली भी हो वही तो एक सुन्दर नारी है।" कुछ ऐसा ही एक नारी के विषय में सोचा और समझा जाता है। समाज ने हमेशा से उसके रूप और रंग से उसे जाना है और उसी के अनुसार ही उसकी सुंदरता के मानक भी तय कर दिये हैं। जबकि आप कैसे दिखाई देते हैं से आवश्यक है कि आप कैसे है!! ये अवश्य है कि श्रृंगार तो नारी के लिए ही बने हैं जो उसे सुन्दर दिखाते है लेकिन असल में नारी की सुंदरता उसके बाहरी श्रृंगार से कहीं अधिक उसके मन से होती है और हर एक नारी मन से सुन्दर होती है। वही मन जो बचपन में निर्मल और चंचल होता है, यौवन में भावुक और उसके बाद सुकोमल भावनाओं का सागर बन जाता है। इसी नारी में सौम्यता के गुणों के साथ साथ शक्ति का समावेश हो जाए तो तब वह केवल सुन्दर नहीं, एक सशक्त नारी भी है और इस नारी की शक्ति है ज्ञान। इसलिए श्रृंगार नहीं अपितु ज्ञान की शक्ति एक महिला को विशेष बनाती है। ज्...
Happy frndships day, nice post
ReplyDeleteHappy friendship day...
ReplyDeleteGreat Madam Director, Reading Your Post is a Gluttonous Appetite for us, Although I am an Apathetic Reader but your posts/ Articles has changed me into a Glib Reader, Many Old Fragments Of The Spirit Which Was Scattered in The Old Days, has been Collected and Gave Aliment To The Sweet Memories. Pl Do Keep Versing. God Bless
ReplyDeleteWha bahut acchi lines hai😍😍
ReplyDelete