थोड़ा कुमाऊँ घूम आते हैं...भाग-2

Image
थोड़ा कुमाऊँ घूम आते हैं...भाग- 2   पिछले लेख में हम हरिद्वार स्थित चंडी देवी के दर्शन करके आगे बढ़ रहे थे यानी कि उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से अब कुमाऊँ मंडल की सीमाओं में प्रवेश कर रहे थे बता दें कि उत्तराखंड के इस एक मंडल को दूसरे से जोड़ने के लिए बीच में उत्तर प्रदेश की सीमाओं को भी छूना पड़ता है इसलिए आपको अपने आप बोली भाषा या भूगोल या वातावरण की विविधताओं का ज्ञान होता रहेगा।     कुमाऊँ में अल्मोडा, नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर, काशीपुर, रुद्रपुर, पिथौरागढ, पंत नगर, हल्दवानी जैसे बहुत से प्रसिद्ध स्थान हैं लेकिन इस बार हम केवल नैनीताल नगर और नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली के दर्शन करेंगे और साथ ही जिम कार्बेट की सफ़ारी का अनुभव लेंगे।   225 किलोमीटर का सफर हमें लगभग पांच से साढ़े पांच घंटों में पूरा करना था जिसमें दो बच्चों के साथ दो ब्रेक लेने ही थे। अब जैसे जैसे हम आगे बढ़ रहे थे वैसे वैसे बच्चे भी अपनी आपसी खींचतान में थोड़ा ढ़ीले पड़ रहे थे। इसलिए बच्चों की खींचतान से राहत मिलते ही कभी कभी मैं पुरानी यादों के सफर में भी घूम रही थी।     कुमाऊँ की मेरी ये तीसर

Old Days...Old Friends

    पुराने दोस्त इत्र की तरह होते हैं जितने पुराने होते हैं उतने ज्यादा महकते हैं। उनके साथ बिताए पल तो वापिस नहीं आ सकते लेकिन उन पलों की महक जरूर ली जा सकती है इसीलिए तो...

आज वहीं पुराने दिन,,मैं वही पुराना यार ढूँढता हूँ
उम्र को थाम ले जो...वो बचपन वाला यार ढूँढता हूँ।

प्यारी से मुस्कुराहट में, 
उन कोमल सी गलबाहों में, 
छोटे से नदी तालाबों में, बड़े चौक-चौबारों में, 
घास की घाटी में 
या
ऊँची किसी अटारी में... 
आज वही पुराने दिन,,मैं वही पुराना यार ढूँढता हूँ। 

कुंडी खड़काते मोहल्लों में, 
बेवजह भागते गलियों में, 
दौड़ लगाते बंजर मैदानों में
या... 
गिरते संभलते उन शाखाओं में,,, 
आज वही पुराने दिन,,मैं वही पुराना यार ढूँढता हूँ। 

बे लगाम झूलों की पींगो में, 
कागज की नौका-जहाजों में, 
क्रिकेट के टूटे बल्लों में
या... 
गप्पों की हवाइयों में,,, 
आज वही पुराने दिन,,मैं वही पुराना यार ढूँढता हूँ। 

बेतुके वाले शेरों में, 
फालतू भरी शायरी में, 
भाड़े की रंगीन कॉमिक्सों में,
साबू, चाचा, नागराज में 
या... 
बिल्लू पिंकी के किरदारों में,,, 
आज वही पुराने दिन,,मैं वही पुराना दोस्त, ढूँढता हूँ। 

पतंग उड़ाते चक्री घुमाते, 
कटती डोर तो पीछे भागते, 
उन बसंती फूलों के मौसम में 
या... 
लापरवाही के आलम में,,, 
आज वही पुराने दिन,,मैं वही पुराना यार ढूँढता हूँ। 

घर-घर खेल-खिलौने में, 
कच्ची मिट्टी के बर्तनों में, 
खट्टी मीठी गोलियों में
या... 
लाल बेर की ठेलियों में... 
आज वही पुराने दिन,,मैं वही पुराना दोस्त ढूँढता हूँ। 

बंद गुल्लकों से
पैसे निकालने में,
छुपकर बजाज चलाने में, 
फ़र्ज़ी साइन बनाने में 
या...
बुझी सिगरेट सुलगाने में,,, 

आज वहीं पुराने दिन,,मैं वही पुराना यार ढूँढता हूँ
 उम्र को थाम ले जो...वो बचपन का यार ढूँढता हूँ। 
     Happy Friendship Day... 

एक -Naari

Comments

  1. Happy frndships day, nice post

    ReplyDelete
  2. Great Madam Director, Reading Your Post is a Gluttonous Appetite for us, Although I am an Apathetic Reader but your posts/ Articles has changed me into a Glib Reader, Many Old Fragments Of The Spirit Which Was Scattered in The Old Days, has been Collected and Gave Aliment To The Sweet Memories. Pl Do Keep Versing. God Bless

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

उत्तराखंडी अनाज.....झंगोरा (Jhangora: Indian Barnyard Millet)

उत्तराखंड का मंडुआ/ कोदा/ क्वादु/ चुन

मेरे ब्रदर की दुल्हन (गढ़वाली विवाह के रीति रिवाज)