थोड़ा कुमाऊँ घूम आते हैं...भाग-2

Image
थोड़ा कुमाऊँ घूम आते हैं...भाग- 2   पिछले लेख में हम हरिद्वार स्थित चंडी देवी के दर्शन करके आगे बढ़ रहे थे यानी कि उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से अब कुमाऊँ मंडल की सीमाओं में प्रवेश कर रहे थे बता दें कि उत्तराखंड के इस एक मंडल को दूसरे से जोड़ने के लिए बीच में उत्तर प्रदेश की सीमाओं को भी छूना पड़ता है इसलिए आपको अपने आप बोली भाषा या भूगोल या वातावरण की विविधताओं का ज्ञान होता रहेगा।     कुमाऊँ में अल्मोडा, नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर, काशीपुर, रुद्रपुर, पिथौरागढ, पंत नगर, हल्दवानी जैसे बहुत से प्रसिद्ध स्थान हैं लेकिन इस बार हम केवल नैनीताल नगर और नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली के दर्शन करेंगे और साथ ही जिम कार्बेट की सफ़ारी का अनुभव लेंगे।   225 किलोमीटर का सफर हमें लगभग पांच से साढ़े पांच घंटों में पूरा करना था जिसमें दो बच्चों के साथ दो ब्रेक लेने ही थे। अब जैसे जैसे हम आगे बढ़ रहे थे वैसे वैसे बच्चे भी अपनी आपसी खींचतान में थोड़ा ढ़ीले पड़ रहे थे। इसलिए बच्चों की खींचतान से राहत मिलते ही कभी कभी मैं पुरानी यादों के सफर में भी घूम रही थी।     कुमाऊँ की मेरी ये तीसर

कुंभ मेला: भारत की प्राचीन संपन्न संस्कृति Kumbh Mela: An ancient rich culture of India

 कुंभ मेला: भारत की प्राचीन संपन्न संस्कृति 

Kumbh Mela: An ancient rich culture of India


  कुंभ मेला कितना प्रसिद्ध है इसे किसी भी भारतीय को पूछने की आवश्यकता ही नहीं है, यहां तक कि किसी हिंदू से यह पूछना भी व्यर्थ है कि कुंभ मेले का क्या महत्व है, क्योंकि वह अपने जीवन में मोक्ष, पुण्य और पापमुक्ति के लिए जीवन में एक बार कुंभ स्नान अवश्य करना चाहता है। हां, ये अवश्य पूछा जा सकता है कि क्या आज के समय में लोग कुंभ नगरी का भ्रमण करने में इच्छुक हैं?

चूंकि मैं देवभूमि उत्तराखंड से हूं तो मेरी तीव्र इच्छा तो है ही कि मैं भी इस बार के कुंभ मेले में जाऊं , हालांकि मैंने 2010 के कुंभ में गंगा स्नान का पुण्य हरिद्वार न जाकर ऋषिकेश में ही ले लिया था क्योंकि उस समय कुंभ स्नान योग ऋषिकेश तक बना हुआ था।
इस समय 2022 में फिर से हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है और इन 12 वर्षों के बाद एक बार फिर से तीव्र इच्छा हो रही है कि इस बार हरिद्वार जाकर ही कुंभ मेले का आनंद लूं और वहां की रौनक और रंगत का अनुभव भी कर सकूं लेकिन महामारी का एक बार फिर से बढ़ना मेरी हिम्मत को पीछे तो धकेल रहा है लेकिन मेरी जिज्ञासा को नहीं। इसीलिए आज का लेख कुंभ मेला  को समर्पित है।
 

कुंंभ मेला  

हिंदू धर्म के उत्साह का प्रतीक है, कुंभ मेला। यह पूरे विश्व में विख्यात सबसे प्राचीन और विशाल धार्मिक मिलन समारोह है। जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी आ रहे हैं। कुंभ मेले की प्रसिद्धि का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज 26 मार्च 2021 के अखबार में ही आया कि एक व्यक्ति 'बेन बाबा' स्विट्जरलैंड से पैदल चलकर कुंभ आए है, मेले में पहुंचने के लिए वह पिछले पांच साल से सफर कर रहे थे। 


कुंभ मेले का अर्थ
कुंभ का शाब्दिक अर्थ है, कलश, घड़ा, सुराही,,,जो पानी के पात्र है और जिसका उल्लेख अमृत कलश के रूप में हम प्राचीन काल से करते आए है । मेला शब्द संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है, मिलन, सभा, एकजुटता, सामुदायिक उत्सव। इसी लिए कुंभ मेला का अभिप्राय हम अमरत्व के लिए एक सामुदायिक मिलन या सभा मान सकते हैं। कुंभ मेला हमेशा नदी के किनारे के क्षेत्र में ही लगता है, जैसे हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर, प्रयाग में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में, नासिक में गोदावरी नदी तट पर और उज्जैन में शिप्रा नदी तट पर कुंभ मेला उत्सव होता है, जो हर बारह वर्षों के अंतराल पर इन जगहों पर होता है।


कुंभ की परम्परा
कुंभ मेले का निश्चित वर्णन या प्रमाणित जानकारी का उल्लेख किसी प्राचीन ग्रंथ में नहीं किया गया है, हां लेकिन एक चीनी स्कॉलर और यात्री ह्वेनसांग ने सम्राट हर्षवर्धन के काल में प्रयाग में आयोजित कुंभ में स्नान किया था, ऐसा उल्लेख अवश्य मिला है। हालांकि इतिहासकार मानते हैं कि इससे पूर्व भी नदी किनारे मेले होते रहे थे। इसलिए कुंभ मेले का इतिहास बहुत प्राचीन है, लगभग 850 साल पहले का। 

पौराणिक मान्यता
कुछ प्राचीन पौराणिक कथाएं भी मेले के साथ प्रचलित है जिसमें बताया गया है कि सागर मंथन के समय जब 14 रत्न निकले थे तो उनमें से एक रत्न अमृत कलश भी था जिसे इंद्र पुत्र जयंत ने देवताओं को अपने साथ लेकर भागने लगे ताकि असुरों को अमृत प्राप्त न हो। यह देखकर  दैत्य गुरु शुक्राचार्य ने असुरों को भी अमृत कलश पाने के लिए जयंत के पीछे दौड़ा दिया और उसी अमृत को पाने में असुर और देवताओं में 12 दिनों तक लगातार युद्ध चलता रहा। इसी छीनाझपटी में उस घट से चार स्थानों में अमृत की बूंदें धरती पर छलकी जो क्रमशः प्रयाग, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन है। इसीलिए इन जगहों पर कुंभ मेला आयोजित होने लगा।

चलचित्र: गूगल आभाार


अमृत कलश के लिए देवता और असुरों में 12 दिन तक लगातार लड़ाई होने से भगवान विष्णु जी ने मोहिनी अवतार लेकर देवताओं को अमृत पान करवाया। कहते हैं कि देवताओं के 12 दिन धरती पर 12 वर्षों के समान होते हैं। इसीलिए कुंभ भी 12 होते हैं, 4 धरती पर और 8 देव लोक पर और हर 12वर्षों के बाद ही  एक स्थान पर पूर्ण कुंभ का आयोजन होता है। वैसे कुंभ हर तीन साल के अंतराल में इन चारों जगह पर होता है, इसीकारण से एक जगह पर महाकुंभ आते आते 12वर्ष लग जाते हैं।
हरिद्वार - प्रयाग - उज्जैन - नासिक

धार्मिक मान्यता

माना तो यह भी जाता है कि हमारे धार्मिक गुरु आदिशंकराचार्य ने इन चारों जगह पर कुंभ मेले का आयोजन आरंभ किया, जिससे कि हिंदू धर्म आपस में संगठित रहे और धार्मिक  संस्कृति का आदान प्रदान हो, उत्तर के लोग दक्षिण से, दक्षिण पूरब से और पश्चिम से जुड़ा रहे। सभी क्षेत्रों के लोग आपस में मिले और धर्म की चर्चा करें। हिंदू धर्म को आगे बढ़ाते रहें।


खगोलीय महत्व
ज्योतिष और खगोल शास्त्र में कुंभ मेले का विशेष महत्व है। यह सिर्फ हिंदूओ का धार्मिक सम्मेलन ही नहीं है अपितु तारों, ग्रहों की विशेष स्थितियों की भी गणना है।
अमृत कलश की रक्षा हेतु चंद्रमा, सूर्य, ब्रहस्पति और शनि ने बहुत ही महत्वपूर्णभूमिका निभाई थी। चंद्रमा ने घट के प्रस्रवण से तो सूर्य ने फूटने से बचाया था साथ ही साथ ब्रहस्पति ने कलश को अपहरण से तो शनि ने देवेंद्र के भय से अमृत कलश की रक्षा की थी। सो इसी कारण से इन राशियों के प्रभाव का गणत ही महत्वपूर्ण है। खगोलीय गणना के अनुसार मकर संक्रांति से ही कुंभ स्नान आरंभ हो जाता है, और इस कुंभ स्नान योग के साथ ही शनि सूर्य ब्रहस्पति जैसी राशियों के दोषों का प्रभाव भी कम हो जाता है। 


पहले का कुंभ और आज का कुंभ
कुंभ एक मेला तो है लेकिन यह एक तीर्थ मेला है और हरिद्वार तो वैसे भी तीर्थ नगरी है, लोग यहां आकर गंगा स्नान करके अपने को धन्य समझते हैं। मैं भी उनमें से एक हूं जिन्होंने हर की पैड़ी में स्नान ध्यान किया है, हां, यह बात अलग है कि कुंभ नहान नहीं हुआ है फिर भी इस जगह तो जैसे हमेशा ही मेले जैसी रौनक लगी रहती है। 


हरिद्वार का वैसे ही अपने में विशिष्ठ स्थान है और इस कुंभ मेले के कारण तो इस स्थान की महत्ता और भी बढ़ जाती है। पहले जो  उल्लेख मिलता है उसमें स्नान का महात्म्य सिर्फ हर के पैड़ी का बताया गया है इसीलिए पहले कुंभ स्नान एक निश्चित स्थान पर ही होता था किंतु इस बार के कुंभ मेले में तो कुंभ स्नान का महात्म्य देवप्रयाग तक पहुंच गया है। ज्योतिषी गणना के अनुसार स्नान योग क्षेत्र बढ़ गया हो, लेकिन इसका कारण मुख्यतः एक स्थान पर भीड़ एकत्रित करना न हो, यह भी हो सकता है इसीलिए शायद कुंभ क्षेत्र की परिधि भी बढ़ा दी गई हो।

उत्तराखंड तो वैसे भी देवभूमि कहलाता है और यहां चार धाम की यात्रा अपने आप में बहुत बड़ा तीर्थ है। बद्री केदार के साथ ही गंगोत्री यमनोत्री धाम के तीर्थ करने यात्री देश के कोने कोने से आते हैं। 

पहले के परिवेश कि बात की जाए तो कुंभ मेले में जाना अपने जीवन में एक तीर्थ यात्रा करने के समान होता था। और तीरथ करने वाले यात्री भी सिर्फ वृद्ध ही होते थे। उनके जीवन की अंतिम अभिलाषा ही तीर्थ करके मोक्ष प्राप्ति थी और कुंभ मेले में स्नान उनका अंतिम लक्ष्य होता था। आज यात्रा करना बहुत ही सुलभ हो गया है, लोग अब कुछ ही घंटो में पहुंचते हैं और यात्रा भी संपन्न कर लेते हैं। यातायात के साधन ही नहीं अब खाने पीने, रहने के भी बहुत अच्छे विकल्प उपलब्ध हैं, इसीलिए अब यात्री संख्या भी बहुत बढ़ गई है। इसकी सत्यता इस से भी सिद्ध होती है कि 2019 में प्रयागराज में लगे कुंभ मेले में सिर्फ एक दिन 4 मार्च को ही लगभग 1.10 करोड़ लोगों ने संगम पर डुबकी लगाई।

पहले तो यात्री पैदल ही तीर्थयात्रा पर निकलते थे क्योंकि उस समय यात्रा के इतने संसाधन उपलब्ध नहीं थे। लोग अपने घरवालों को अंतिम नमस्कार करके अपनी तीर्थ यात्रा पर निकल जाते थे क्योंकि उस समय यह निश्चित नहीं होता था कि वे तीर्थ संपन्न कर अपने घर सुरक्षित पहुचेंगे कि नहीं।            
कुंभ मेले के लिए लोग मीलों पैदल चलकर, कठिन मार्ग का सफर तय करते हुए पहुंचते थे लेकिन इनमें से कितने ही तीर्थ यात्री अपने अंतिम यात्रा का सफर कर रहे होते थे, कभी कोई भूख प्यास से, तो कोई थक हारकर रास्ते में ही दम तोड देता था, कोई रास्ते में जंगली जानवर का निवाला बन जाता या कोई पथ भटककर मारे मारे फिरता था।


कुंभ मेले में साधु, संतों, वैरागियों, अखाड़ों की टोलियां तो रहती ही थीं साथ ही साथ राजा महाराजाओं के शिविर भी होते थे। कुंभ मेले में प्रथम स्नान के लिए कई बार राजाओं की आपस में ठन भी जाती थी और इन्हीं सबके बीच में कई बार बेचारे तीर्थ यात्री सैनिकों और राजाओं के हाथी घोड़ों के नीचे दबकर मर भी जाते थे।
किन्हीं जगहों में यात्री किसी चोर डकैत के शिकार हो जाया करते थे। यहां तक की अखाड़ों के साधु नागाओं के बीच में भी होड़ लगी रहती थी और कितने यात्री तो मेले में मची इसी भगदड़ में मारे जाते थे। इस प्रकार की घटना तो आपको अभी के मेलों में भी आपको अमूमन सुनाई दी होगी।

आज के समय में जैसे कोरोना महामारी का संक्रमण  फैला हुआ है, वैसे ही कभी कभी वहां पर भी हैजा, प्लेग जैसे महामारी भी फैल जाती थी क्योंकि मेले में तो हर एक छोर से हर एक पृष्ठभूमि के यात्री आती थे, और उस समय कुंभ मेले के प्रति किसी प्रकार का कोई नियंत्रण भी नहीं था, ऐसे में कुछ महामारी के चपेट में आकर भी मृत्यु को प्राप्त हो जाते थे।

 इसीलिए उस समय कुंभ मेला पापमुक्ती के लिए ही नहीं अपितु मरण के लिए भी था, तभी तो जितने भी वृद्ध थे वे यही सोचते थे कि तीरथ काल में अगर मृत्यु भी होगी तो मोक्ष ही मिलेगा इसीलिए जीवन के अंतिम दिनों में मोक्ष प्राप्ति हेतु कुंभ स्नान में आ जाते थे। 


  इसीलिए पहले कुंभ मेले में भी सिर्फ साधु संत और बूढ़े ही हुआ करते थे। उस समय कुंभ मेले में धर्म पर चर्चा, ज्ञान की गोष्ठियां, संतों के प्रवचन और पाठ हुआ करते थे, (आज के हिसाब से नृत्य कला, कीर्तन नहीं) दूर दूर से लोग उन्हें सुनने आते थे और सीमित लोगों और सीमित संसाधनों के साथ ही कुंभ मेला संपन्न भी हो जाता था किंतु आज वृद्ध क्या, व्यस्क क्या, यहां तक कि युवा और बच्चें भी कुंभ मेले में पहुंचते हैं क्योंकि अब यह मात्र एक धार्मिक उन्माद ही नहीं है अपितु करतब, कला, सांस्कृतिक कौतूहल, प्रदर्शनी और सामुहिक मनोरंजन का अखाड़ा भी हो गया है इसीलिए अब कुंभ मेला तीर्थाटन के साथ साथ लोगों के पर्यटन का केंद्र भी बन गया है। 


   खैर! कारण चाहे जो भी हो, लेकिन कुंभ मेले की यह भव्यता पाप, पुण्य, दान, धर्म, मोक्ष के साथ साथ कई लोगों को रोजगार भी दे रही है और प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कुंभ मेले के कारण ही कई लोगों को रोजी रोटी भी मिल रही है और किसी के पेट भरने से बड़ा और क्या दान धर्म हो सकता है?? 

   जितना पढ़ रही हूं, सोच रही हूं, लिख रही हूं उतना ही कुंभ मेला मुझे अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। लगता है की अभी भी बहुत कुछ बाकी रह गया है इसीलिए इस बार भी जाना चाहती हूं कुंभ मेले में, देखना चाहती हूं अखाड़ों के अक्खड़ बाबाओं को और धुनी रमाए अजब गजब साधुओं को, मिलना चाहती हूं अपनी पुरानी कुंभ संस्कृति से, बहना चाहती हूं उन अनगिनत जापों में जो सुबह से कुंभ की हवाओं में घुल जाते हैं, नहाना चाहती हूं गंगा की अविरल धारा में जहां सूर्य आदि ग्रह मिलकर पानी को और भी औषधीय कर देते हैं और पहचानना चाहती हूं अपने देश के उन चहरों को भी जिनसे मैं कभी मिली ही नहीं क्योंकि मैं वहां कभी गई ही नहीं। सच में, कितना अच्छा हैं न एक जगह पर पूरे देश के लोगों का मिलना और अपनी संस्कृति और धर्म का इस प्रकार से प्रसार करना।

   ईश्वर से यही प्रार्थना है कि इस कुंभ मेले में महामारी का संक्रमण और अधिक न हो और शीघ्र ही कोरोना महामारी से भी मुक्ति मिले। यही निवेदन सभी से है कि अपनी हिंदू धर्म की संस्कृति को पहचानने के लिय कुंभ मेले अवश्य आएं और इसका लाभ भी लें लेकिन सावधानी के साथ।

(मेरी जानकारी के स्रोत: डॉक्टर नंद किशोर ढौंडियाल)

   एक -Naari

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

English Translation

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

There is no need to ask any Indian how famous the Kumbh Mela is, even it is meaningless to ask any Hindu what is the significance of Kumbh Mela, because he wishes to take a bath in holy river in Kumbh mela once in his life for sin-salvation. Yes, it can definitely be asked whether people are willing to visit the city of Kumbh in today's time. Since I am from Devbhoomi Uttarakhand, I have a strong desire that I should also go to the Kumbh Mela this time, although I did not go to Haridwar in 2010 Kumbh and take the virtue of Ganga baths in Rishikesh because at that time Kumbh Snan Yoga Yoga Rishikesh Was made up to.

At this time, Mahakumbh is being organized again in 2022 in Haridwar and after these 12 years, there is a strong desire once again to go to Haridwar this time to enjoy the Kumbh Mela and experience its beauty and color. I can, but once again the outbreak of the epidemic is pushing my courage back but not my curiosity. That is why today's article is dedicated to the Kumbh Mela.

The Kumbh Mela is a symbol of the Hindu religion's enthusiasm. It is the most ancient and huge religious gathering ceremony known all over the world. In which not only the country but also people from abroad are coming. The fame of the Kumbh Mela can be gauged from the fact that today in the newspaper of 26 March 2021, a person 'Ben Baba' came to Kumbh on foot from Switzerland, he was traveling for the last five years to reach the fair.

 Meaning of Kumbh Mela

 Kumbh literally means Kalash, pitcher, water jug, which is a vessel of water and which we have been referring to since ancient times as Amrit (Holi water) Kalash. The word Mela is derived from Sanskrit which means union, gathering, solidarity, community celebration. That is why we can consider Kumbh Mela to be a community meeting or gathering for cultural immortality. Kumbh Mela always takes place on the banks of the river, such as on the banks of the Ganges River in Haridwar, at the confluence of the Ganges, Yamuna, and Saraswati in Prayag, on the banks of the Godavari River in Nashik, and the Shipra River in Ujjain. Is, which occurs in these places at an interval of every twelve years.

The tradition of Kumbh Mela

The definite description or authenticated information of Kumbh Mela has not been mentioned in many ancient texts, but yes, a Chinese scholar and traveler Hiuen Tsang had taken a bath in the Kumbh held at Prayag during the reign of Emperor Harshavardhana, it is definitely mentioned. However, historians believe that even before this, river fairs had been held. Hence the history of the Kumbh Mela is very ancient, dating back to 850 years.

Mythological belief

Some ancient mythology is also prevalent with the fair which states that when 14 gems came out at the time of ocean churning, one of those gems was Amrit Kalash which god Indra's son Jayant started to take with him to the gods so that the Asuras (demons) got the nectar. Don't be Seeing this, the demon Guru Shukracharya also drove the Asuras after Jayant to get the nectar Kalash and to get the same nectar, the asuras and the gods continued to battle for 12 days. In the same snoop, drops of nectar spilled into the earth in four places, which are Prayag, Haridwar, Nashik, and Ujjain respectively. That is why the Kumbh Mela started being organized in these places.

Lord Vishnu got the Mohini avatar to make the gods drink nectar due to 12 days of continuous fighting between the gods and asuras for the Amrit Kalash. It is said that the 12 days of the gods are the same as the 12 years on earth. That is why there are 12 Kumbh, 4 on earth, and 8 on Dev Lok and only after every 12 years a full Kumbh is organized in one place. Well, Kumbh takes place every four years at these four places, due to this, it takes 12 years for the Maha Kumbh to come to one place.

Haridwar - Prayag - Ujjain - Nashik

Religious affiliation

It is also believed that our religious guru Adishankaracharya started organizing the Kumbh Mela at these four places so that Hinduism can be organized and exchange religious culture, people from north to south, south to east, and west. Stay connected with People from all walks of life meet and discuss religion. Keep Hinduism moving forward.

Astronomical importance

Kumbh Mela has special significance in astrology. this is not only a religious convention of Hindus, but it is also a calculation of the special positions of stars, and planets.

Moon, Sun, Brahaspati, and Saturn played a very important role to protect the Amrit Kalash. The Moon had saved the Sun from erupting due to the rotation of the Ghats, as well as the Saturn protected the nectar Kalash from the fear of Devendra while Brahaspati abducted the Kalash. Therefore, it is for this reason that the effect of these zodiac signs is also important. According to astronomical calculations, the Kumbh Snan begins with Makar Sankranti, and with this Kumbh Snan Yoga, the effect of the defects of zodiac signs like Saturn, Sun, Jupiter also decreases.

The early Kumbh Mela and today's Kumbh Mela

Kumbh is fair but it is a pilgrimage fair and Haridwar is a pilgrimage city anyway, people come here and take bath in the Ganges and consider themselves blessed. I am also one of those who have bathing in Har Ki Paidi, yes, it is different than Kumbh is not bathed, yet at this place, it always looks fair due to the rush of pilgrims.

Haridwar has a special place in itself and due to this Kumbh Mela, the importance of this place increases even more. In the first mention, the importance of bathing has been mentioned only for everyone's feet, that is why earlier Kumbh Snan used to take place at a certain place, but in this Kumbh Mela, the significance of Kumbh Snan has reached Devprayag. According to astrologer calculations, the bathing area has increased, but the reason for this is mainly not to gather crowds at one place, it may also be the reason that perhaps the circumference of the Kumbh area has also been increased.

Uttarakhand is called Devbhoomi anyway and the Char Dham yatra here is a huge pilgrimage in itself. Along with Badri Kedar, pilgrims to Gangotri Yamnotri Dham come from every corner of the country.

Talking about the earlier environment, going to Kumbh Mela was like taking a pilgrimage in your life. And the pilgrims were also only old. The last wish of his life was to attain salvation by doing pilgrimage and bathing in Kumbh Mela was his ultimate goal.

Today traveling has become very accessible, people now reach in few hours and also complete the journey. Not only means of transport, but now there are also very good options for eating, drinking, and living, so now traveler numbers have also increased a lot. Its veracity is also proved by this that in 2019, about 1.10 crore people took a dip at the confluence on one day in the Kumbh Mela in Prayagraj.

At first, travelers used to go on a pilgrimage on foot because at that time there were not so many travel resources available. People used to go out on their pilgrimage after paying their last goodbye to their family members because at that time it was not sure whether they would reach their home safely after completing the pilgrimage.

People used to reach for the Kumbh Mela by walking for miles, traveling on the difficult path, but how many of these pilgrims were traveling for their last journey, sometimes someone was hungry and thirsty, and they lost their way on the way. Used to give, some would become morsels of wild animals on the way or some wandered and lost his way.

There were groups of sadhus, saints, vairagis, akhadas in the Kumbh Mela, as well as camps of Raja Maharajas. At the Kumbh Mela, the kings were often angry with each other for the first bath, and among them, many times the poor pilgrims died under the elephants of the kings the horses.

In some places, passengers got to be killed by a thief dacoit. Even the sadhus of the Akharas used to compete among the Nagas and how many travelers were killed in this stampede at the fair. You may have heard this type of incident in your recent fairs too.

In today's times, as the infection of the corona epidemic has spread, sometimes there was also an epidemic like cholera and plague because the fair used to bring travelers of every background from every end, and the Kumbh fair at that time. There was no control of any kind towards it, in such a situation, some people would get death due to the epidemic.

That is why the Kumbh fair at that time was not only for 'Papamukti' but also for death, then only those who were old thought that if death happens in Tirath time, then salvation will be attained, hence Kumbh bath for salvation in the last days of life. I used to come

That is why in the earlier Kumbh fair, there were only saints and old men. At that time, there were discussions on religion, seminars of knowledge, discourses, and recitations of saints, (dance art, not kirtan according to today) in Kumbh Mela, people from far and wide came to listen to them and with limited people and limited resources Kumbh Mela used to be done but today, what is old, adult, even young and children reach the Kumbh Mela, because now it is not just a religious frenzy, but of juggling, art, cultural curiosity, exhibition and community entertainment. The arena has also become a place, hence the Kumbh Mela has become a center of pilgrimage along with adventure.

Well! Whatever be the reason, but this grandeur of Kumbh fair is giving employment to many people along with sin, virtue, charity, religion, salvation, and directly and indirectly, due to the Kumbh Mela, many people get a livelihood too. Is it more important than just filling one's stomach,

As much as I am reading, thinking, writing, the Kumbh fair is attracting me. It seems that there is still a lot left, that is why I want to go to the Kumbh Mela this time also, I want to see the ardent babas of the akharas, I want to get swept away from my ancient Kumbh culture, in the innumerable chants from morning It dissolves in the winds of Kumbh Fair, I want to take a bath in the continuous stream of the Ganges, where the Sun and the planets together make the water more medicinal and want to identify the faces of my country that I have never met because I have never been there. Did not go Really, how good is it to meet people from all over the country in one place and spread their culture and religion in this way.

This is a prayer to God that the epidemic infection should not be more in this Kumbh Mela and soon we will be free from the corona epidemic. This request is from everyone to come to Kumbh Mela to recognize the culture of Hinduism and also take advantage of it but with caution.

  EAK -Naari

Comments

  1. कुंभ की महिमा का गुणगान करने और बताने और उसके प्रति जिज्ञासा दिलाने के लिए लेखिका को धन्यवाद।

    ReplyDelete
  2. Each line describes a lot about Indian Culture. Must visit Kumbh but with highly cautions

    ReplyDelete
  3. Waah, kitna sunder description hai,,aisa lag raha hai ki kumbh mele mei jaana hi padega..

    ReplyDelete
  4. Mahaan hai humare bhartiye sanskriti.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

उत्तराखंडी अनाज.....झंगोरा (Jhangora: Indian Barnyard Millet)

उत्तराखंड का मंडुआ/ कोदा/ क्वादु/ चुन

मेरे ब्रदर की दुल्हन (गढ़वाली विवाह के रीति रिवाज)