शिव पार्वती: एक आदर्श दंपति

Image
शिव पार्वती: एक आदर्श दंपति  हिंदू धर्म में कृष्ण और राधा का प्रेम सर्वोपरि माना जाता है किंतु शिव पार्वती का स्थान दाम्पत्य में सर्वश्रेठ है। उनका स्थान सभी देवी देवताओं से ऊपर माना गया है। वैसे तो सभी देवी देवता एक समान है किंतु फिर भी पिता का स्थान तो सबसे ऊँचा होता है और भगवान शिव तो परमपिता हैं और माता पार्वती जगत जननी।    यह तो सभी मानते ही हैं कि हम सभी भगवान की संतान है इसलिए हमारे लिए देवी देवताओं का स्थान हमेशा ही पूजनीय और उच्च होता है किंतु अगर व्यवहारिक रूप से देखा जाए तो एक पुत्र के लिए माता और पिता का स्थान उच्च तभी बनता है जब वह अपने माता पिता को एक आदर्श मानता हो। उनके माता पिता के कर्तव्यों से अलग उन दोनों को एक आदर्श पति पत्नी के रूप में भी देखता हो और उनके गुणों का अनुसरण भी करता हो।     भगवान शिव और माता पार्वती हमारे ईष्ट माता पिता इसीलिए हैं क्योंकि हिंदू धर्म में शिव और पार्वती पति पत्नी के रूप में एक आदर्श दंपति हैं। हमारे पौराणिक कथाएं हो या कोई ग्रंथ शिव पार्वती प्रसंग में भगवान में भी एक सामान्य स्त्री पुरुष जैसा व्यवहार भी दिखाई देगा। जैसे शिव

मायका मतलब सेवा, सुख, स्मृति और सीख ।।


मायका मतलब सेवा, सुख, स्मृति और सीख 

 पिछले लेख में मैंनें कहा था कि कुछ दिनों के लिए मैं भी मायके का सुख लेने जा रही हूँ। इसीलिए लेख लिखने का समय कम ही मिलेगा। अब जब मैं अपने घर वापस आ गई हूँ तो सोचा कुछ अपने माँ पिताजी के लिए भी लिखूँ। 
    कहते हैं कि गरीबी से बड़ी कोई बीमारी नहीं होती, लेकिन जब अपनी माँ को देखती हूँ तो तब लगता है कि बीमारी से बड़ी कोई गरीबी नहीं और इससे बड़ा कोई और दोष भी नहीं। गरीब सिर्फ पैसों से गरीब हो सकता है लेकिन बीमारी वाला तो स्वास्थ्य से, समय से, इच्छाओं से, प्रयास से, उम्मीदों से हर तरह से गरीब होता है। गरीब चाहे कितना भी गरीब क्यों न हो, फिर भी वो एक समय की रोटी के लिए सोचता भी है और प्रयास भी करता है लेकिन वहीं दूसरी ओर बीमारी एक ऐसी जड़ है जो इंसान का जीवन रस सुखाती रहती है और दीमक की तरह उसका शरीर को धीरे धीरे खाती भी रहती है। 
   पापा अमूमन कहते हैं कि गरीबी को बड़े ही पास से देखा है और डर लगता है कि कभी वो पहले जैसे दिन न आयें। लगता है कि शायद, वे अपने बचपन और किशोरावस्था के दिन को याद करते होंगें, जब वे गांव में बहुत बड़े परिवार के साथ रहते होंगें और जीवन यापन के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता रहा होगा। हमें तो अपने बचपन में कभी ऐसा अहसास तो हुआ ही नहीं कि हम गरीब हैं, क्योंकि हम सभी बहनें तो फरीदाबाद जैसे शहर में पैदा हुई थी और शहर में रहते हुए भी हमें खाना, खेलना और पढ़ना तीनों ही पर्याप्त मात्रा में मिलता था। सोसाइटी के छोटे घर तो थे लेकिन पास पड़ोस मिलाकर बड़े घर जैसी रौनक लगी रहती थी। जब से याद पड़ता है तभी से पापा को स्कूटर चलाते हुए देखा है।
    शायद छः- सात साल की रही हूँगी मैं, जब रोज शाम को पांच बजे घर के पास वाले चौराहे पर चली जाया करती थी क्योंकि पापा के स्कूटर पर जो बैठना होता था। ये वो समय था जब स्कूटर तो क्या, एक साइकिल भी शाही सवारी जैसा अनुभव देती थी और उस समय मैं पूरे शान के साथ स्कूटर पर आगे खड़े होकर घर लौटती थी। अब माँ पिताजी हमारी सुख सुविधाओं के लिए उस समय किस प्रकार की मेहनत करते थे उसका अनुभव तो हम अब कर रहे हैं।

     जैसे कोई भी माँ अपने बच्चों के लिए कोई कमी नहीं करती, वैसे ही मेरी माँ ने भी कभी किसी प्रकार की कमी का बोध हमें होने ही नहीं दिया और तरह तरह के सुख सुविधाओं पर हमनें कभी ध्यान भी नहीं दिया इसका एक कारण शायद हमारे माँ पिताजी का लालन पालन और हमारा पारिवारिक परिवेश था जिसमें हम लोग सीमित संसाधनों में ही खुशियाँ ढूंढ लेते थे।   (14 जनवरी 1994) 

   माँ, हर एक कार्य को कुशलता से करके हमारे लिए उसी कार्य को रोचक बना दिया करती थी जो हमारे लिए एक नई सीख और एक नया अवसर होता था। वो दिन भी याद आते हैं जब हर वर्ष एक ऐसा अवसर आता था जब हम नये जोश और उत्साह में होते थे वो था वार्षिक परीक्षा का उत्तीर्ण करके नवीन कक्षा में जाना। अब भी वो दृश्य आँखों के सामने घूमता है जब साल भर की कॉपियों के बचे कोरे पन्नों को माँ साथ जोड़कर एक गृहकार्य की कॉपी बना दिया करती थी और मैं उनकी कुशलता को ढंग से देखती रहती थी। वो रफ कॉपी किसी भी अन्य नवीन कॉपी से कम नहीं होती थी। नई कक्षा में जाने पर किताबों की जिल्द (book binding) चढ़ाना भी एक बहुत बड़ा मिशन होता था जो कि माँ ने घर पर ही स्वयं किया। किताबों के कोनों में कील से छेद करती थी और फिर उनमें सुए से मोटा धागा लेकर पूरी किताब सी दिया करती थी और बाहर से गत्ता लगाकर बहुत अच्छे से किताब को तैयार करती थी जो बाजार की जिल्द से अधिक मजबूत रहती थी। ये सब काम माँ ने स्वयं किये लेकिन हमें अपने साथ बैठाकर। अब जब भी मेरी बेटी अपनी नई किताब और कॉपियों को लेकर मेरे पास आती है तो मैं माँ के हुनर को हमेशा याद करती हूँ। 
    माँ के हाथ के सिये फ्रॉक पहन कर हम बहुत खुश हुआ करते थे, 'दीदी के फ्रॉक जैसी झालर' उस फ्रॉक में हो बस यही बहुत था, मेरे लिए तो। मुझे अच्छी तरह से याद है कि एक बार दिवाली में माँ ने अपनी सबसे खूबसूरत साड़ी का हम दो बहनों के लिए एक जैसा लहंगा भी बनाया था। रानी रंग का सितारों से भरा वो लहंगा बहुत ही महंगा जान पड़ता था। उस दिवाली में दीदी और मैं उसे पहनकर अपने को किसी रानी से कम नहीं मान रही थी। हाँ! फिर भी ये बात तो है कि दीदी का लहंगा और भी खूबसूरत था क्योंकि उसका घेर मेरे लहंगे से अधिक घेरदार था और उसके साथ में एक दुपट्टा भी था जो मैं ओढ़ना चाहती थी लेकिन दीदी ने कभी नहीं दिया। तसल्ली तो तभी मिली जब मैं थोड़ी बड़ी हुई और दीदी का लहंगा मुझे मिला। 
   सच में, अब लगता है कि भरे पूरे परिवार में सिर्फ एक कमाने वाला आदमी और उसी में पूरी घर गृहस्थी चलाना वो भी शहर में रहकर! माँ पिताजी के लिए घर खर्च चलाना कितना मुश्किल रहा होगा, क्योंकि कई काम एक साथ हो रहे होते थे जैसे कि हम बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ घर भी चलाना, कभी परिवार में शादी विवाह की जिम्मेदारी संभालना, कभी गांव से आये बीमार की सेवा पानी करना, तो कभी अपने भाई बंधुओं का शहर में दाना पानी ढूँढना और कभी रिश्तेदारों का नगर भ्रमण तो कभी कभी शुभचिंतकों का आगमन और ना जाने क्या-क्या विपदा-आपदा साथ आती जाती रही होंगीं। हमारा घर कभी खाली नहीं रहा, आना जाना चलता ही रहता था। सब लोग साथ में थे। आज के समय के हिसाब से तो ये सभी काम कुशलता से करना मेरे लिए तो एक टेढी खीर ही है।
     जब थोड़ा और बड़े हुए तो बस स्कूल कॉलेज की पढ़ाई के समय भी कभी ध्यान नहीं गया कि कहीं कोई कमी हो रही हो। जब जैसा मिला, जितना मिला उसी में खुश रहे, कभी लगा ही नहीं कि कुछ कमी है। हमेशा साथ में रहे, सभी के साथ रहे। 
    वैसे तो मेरे बड़े भाई (चचेरे) लोग सब पास ही हैं लेकिन सभी अपनी गृहस्थी में व्यस्त होते हैं फिर भी हाल समाचार तो लेते ही है, लेकिन जब भी मायके आती हूँ तो माँ को अकेला ही पाती हूँ। हम चार बहनों का इकलौता भाई है जो सबसे छोटा है और अपने काम पर निकल जाता है और पिताजी 77 वर्ष की उम्र में भी अपने को व्यस्त रखने के लिए ऑफिस जाते हैं लेकिन मेरी माँ खराब स्वास्थ्य से मजबूर घर से बाहर निकलने में भी घबराती है क्योंकि माँ के शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा धीरे धीरे कम हो रही है अब 16 से 18 घंटे बाहरी स्रोत द्वारा ऑक्सीजन देना आवश्यक है। इसीलिए अब जब भी मायके जाना होता है तो ऑक्सीजन मशीन के बुलबुलों की आवाज से ही पता चल जाता है कि माँ अभी आराम कर रही है। दिन भर अपने काम में व्यस्त रहने वाली माँ अब बस अपनी खाँसी और सांस के साथ झूझती हुई दिखाई देती है। कभी कभी ऐसा लगता है कि ये मेरा घर अब एक  'छोटा अस्पताल' जैसा बन गया है जहाँ तरह तरह के टॉनिक, दवाई, सांस लेने के पंप, मीटर, मशीन सब उपकरण घर में ही उपलब्ध हैं। 
   पिताजी सुबह उठकर ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन लेवल चेक करते हैं, उसके बाद ब्लड प्रेशर फिर खाने से पहले की दवाई और फिर खाने के बाद की दवाई भी माँ को दे जाते हैं। कभी कभी मधुमेह का स्तर भी मापना हो जाता है। पिताजी व्यंग्य करते हुए कहते है कि "लोगों की खाने की टेबल पर फलों का टोकरा होता है और हमारे यहाँ दवाइयों का" और फिर इसी के साथ तो माँ पिताजी दोनों हंस पड़ते हैं। माँ की तो यही दिनचर्या हो चुकी है कि थोड़ी ऑक्सीजन लो फिर उसके बाद थोड़ा काम करो फिर दुबारा से मशीन लगाओ और फिर अपना काम करते रहो। धीरे धीरे ही सही लेकिन माँ अभी भी घर का काम करती हैं। काम वाली बाई तो है लेकिन तसल्ली तो तभी मिलती है जब काम अपने पर्यवेक्षण (supervision) में हो। अब माँ थोड़ा थक गई है अपनी बढ़ती बीमारी से क्योंकि अब ढ़लती उम्र में शरीर की रोग प्रतिरोधकता कम हो रही है और ताकत भी। कभी कुछ तो कभी कुछ, अमूमन लगा ही रहता है। माँ को देखकर लगता है कि वाकई में माँ स्वास्थ्य से गरीब हो गई हैं। फिर दूसरे ही क्षण सोचती हूँ कि माँ थक तो गई हैं लेकिन हारी नहीं है क्योंकि अभी भी हम बहनों के घर आने पर पहले जैसी चमक और खुशी आज भी उनके चेहरे पर दिखाई देती है। माँ, सच में बहुत हिम्मत वाली है तभी तो कैंसर जैसी भयंकर बीमारी को भी मात दी, कितनी सर्जरी, कीमो और रेडियो थेरेपी को भी झेल गई और फिर से अपनी जिंदगी जी गई जो कि एक बहुत बड़ी बात है। 
    आज भी पिताजी सुबह 5 बजे उठकर अपना योग, स्नान, ध्यान करके दुपहिया वाहन से अपने कार्यालय जाते हैं। इस आयु में भी अपना सारा कार्य स्वयं करते हैं। माँ पिताजी अब एक दूसरे का आपस में ही ख्याल रखते हैं। कहते हैं कि एक समय में घर कभी खाली नहीं दिखता था और अब घर बहुत खाली दिखता है। जब तक मैं मायके में हूँ तो कुछ दिनों से बच्चों की रौनक तो घर में है ही लेकिन क्या करें, कुछ दिनों के बाद हमें जाना तो होगा ही। फिर भी कुछ संतोष तो है ही कि मेरी बहनें माँ के पास में हैं जो उनकी सेवा में हमेशा खड़े रहती हैं।
   अब सोचती हूँ कि पिताजी की गरीबी वाली अवधारणा शायद बीमारी को देखकर रही होगी क्योंकि रोग एक ऐसी बला है जो कई बार अच्छे-अच्छे धन्ना सेठों को भी डूबा देती है और यहाँ तो कई वर्षों से रोगों के साथ कुश्ती चल रही है। घर में किसी तरह की कोई कमी न आने पाए शायद इसीलिए पिताजी आज भी सक्रिय है। 
    मैं तो मानती हूँ कि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा धन है, जहाँ रोग है वहाँ दोष है। रोग शरीर का भार है और माँ के ऊपर तो बीमारीयों की गठरी लदी हुई है। गरीबी एक अभिशाप हो सकती है लेकिन बीमारी एक अभिशाप ही है जो लोगों को धन और स्वास्थ्य दोनों से ही गरीब बना देती है। मुझे तो लगता है कि पैसे से थोड़ी गरीबी चल जायेगी लेकिन बीमारी के साथ जीवन की गाड़ी नहीं चल पायेगी। 
     
   हर बार की तरह इस बार भी मायके का सुख तो मिला ही है और साथ ही साथ सेवा करने का अवसर भी क्योंकि इसी 3 फरवरी को माँ का जन्मदिन भी था जो हम सभी ने मिलकर मनाया। बच्चों को ननिहाल का आनंद भी मिला और मेरी बचपन की स्मृतियां भी जीवंत हो गई। लेकिन इस बार मायके आने पर कुछ सीख भी मिली है। इसीलिए ईश्वर से यही कामना है कि हे ईश्वर! भले ही पैसा कम दे लेकिन स्वास्थ्य में कमी न दे। 


एक- Naari

-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
 

Maayka (Parent’s home after marriage) means service, happiness, memory, and learning

 In my previous article, I said that for a few days, I am going to take pleasure in my Mom’s home. That is why there will be less time to write articles. Now that I have come back to my own house so I thought I should write something for my mother and father too.

    It is said that there is no disease greater than poverty, but when I look at my mother, and then it seems that there is no greater poverty than a disease. The poor can be poor only with money, but the sick person is poor from health, time, desires, efforts, expectations. No matter how poor the poor maybe, he still thinks and tries for his bread and butter but on the other hand, the disease is a kind of root which sucks the life of a person and it is also like termites, which destroy the body slowly and slowly.

   Papa usually says that he has seen poverty very closely and is afraid that time may never come once again. It seems that perhaps he would remember his childhood and youth when he lived in the village with a joint family and he had to struggle a lot for a living. We have never felt in our childhood that we are poor because all our sisters were born in a city like Faridabad and even while living in the city, we used to get food, play, and study a fair amount. Society used to have small houses but the neighborhood used to look like a big house. Ever since I have seen Papa driving a scooter. I am probably six-seven years old when I used to go to the crossroads near the house at five o'clock in the evening so that I can sit on the scooter. This was the time when a scooter and a bicycle also gave a royal ride experience and at that time I used to stand back on the scooter with full grace and return home. We are now experiencing the kind of hard work that our parents used to do at that time for our amenities.

     Just like any mother, my mother has never allowed us to realize any lack of royalties and we have also never paid attention to the kind of amenities. Father's upbringing and family were our environment in which we used to find happiness within limited resources.

My mom did every task efficiently and made the same work interesting for us which was a kind of new learning and a new opportunity for us. Those days are also remembered when every year there was an occasion when we used to be in new zeal and enthusiasm that was to pass the annual examination and admitted to the new class. Even now, that scene comes in front of my eyes when my mother made a rough copy at home. She used to take out the remaining pages of old copies and make a  new homework copy for us and I used to look at their skills properly. That rough copy was no less than any other new copy. Bookbinding was also a very big mission, which the mother herself did at home. They pierced the corners of the books and then sewed the whole book with a thick thread from the sue and used cardboard from outside to make the book very well which was stronger than the market’s bookbinding. Mother did all these things herself but by sitting with us. Now whenever my daughter comes to me with her new book and copies, I always remember my mother's skill.

    We used to be very happy wearing a frock with my mother's hand, 'Didi's frock-like skirting' in that frock was just enough for me. I remember that once in Diwali, Mother had sued a similar lehenga for me and my sister with her beautiful saree. That lehenga was in magenta color with full embellishment and it looked very expensive. On that Diwali, Didi and I both were feeling like a queen. Yes! Yet it is a matter of fact that Didi's lehenga was even more beautiful because her skirt was more beautiful than my skirt and she also had a scarf which I wanted to wear but Didi never gave me. When I was a little older than only I got the opportunity to wear my elder sister’s lehenga.

   Really, now it seems that only single earning from a family and running the whole household in the city is very challenging! How difficult it must have been for the parent to take care of the whole family where many things were going on around the same time, such as education of the children, to take care of the responsibility of marriage, sometimes serving the sick relatives who came from the village, sometimes to find the job of our friends or relatives in the city, and sometimes the arrival of relatives and well-wishers and many more. Our house was never so empty, it used to be full of humans, Everyone was together. According to today's time, to do all these things efficiently is a crooked task for me.

     When I grew up a little, even during my schooling or college life, I never noticed that we are living in poverty or dint notice any kind of shortage. We never felt that there was something missing. We always be together and be with everyone.

    By the way, my elder brother (cousin) is living all nearby house, but everyone is busy with his family, so whenever I come to my parents I find my mother alone. We are the only brother of four sisters who is the youngest and usually goes out to work and Dad goes to the office to keep himself busy even at the age of 77 but my mother is too nervous to get out of the house due to poor health. Because my mother is suffering from weaker lungs, the amount of oxygen is slowly decreasing, nowadays it is necessary to support oxygen from an external sources for 16 to 18 hours. That is why whenever I  go to the mom’s home, it is known by the sound of bubbles of the oxygen machine that the mother is still resting. The mother, who is busy with her work throughout the day, now appears to be struggling with her cough and breath. Sometimes it seems that my house has now become like a 'small hospital' where all kinds of tonics, medicines, breathing pumps, meters, machines, and equipment are available at home.

   Dad wakes up in the morning and checks the oxygen level with an oximeter, after that check mom’s blood pressure then given to the pre-meal medicine and then the post-meal medicine to my mother. Sometimes the level of diabetes also has to be measured. Father sarcastically says that "there is a basket of fruits on people's dining tables and medicines in our place" and then with that, both of them laugh. She uses to take oxygen periodically and continue with her work. Slowly but still mother does housework. There is a helping hand also but all the work is done under the supervision of mom. Now, I feel that my mom is a little tired from her disease because at this age the disease resistance of the body is decreasing and strength too. It seems that the mom is indeed poor in health. Then for the second moment, I think that my mother is tired but not lost her strength because even today when we come home, the same glow and happiness are seen on her face even today. Mother is really very courageous, only then she has overcome a terrible disease like cancer, she underwent so many surgeries, chemo and radiotherapy too but still she came up with new life and lived her life again which is a very big thing.

Even today, Dad gets up at 5 am and goes to his office in a two-wheeler after doing his yoga, bathing, meditation. Even at this age, they do their own work. Mother and father now take care of each other. It is said that at one time the house never looked empty and now the house looks very alone. As long as I am with my mom home, all are so happy and cheerful but what to do, after a few days we will have to leave. But still, there is some satisfaction that my sisters are close to my parents who always stands by their service.

   Now I think that my Dad’s concept of poverty would be based on the disease because it is such a problem that sometimes wealthier people can also become like a beggar and my parents are wrestling with kind of diseases for many years. Perhaps there is no shortage of any kind in the house, that's why Dad is still active today.

    I believe that a healthy body is the greatest wealth, where there is disease there is a fault. The disease is the burden of the body and the bundle of diseases is laden on my mom’s head. Poverty can be a curse, but the disease is definitely a curse that makes people poor both from wealth and health. I think that with the money, a little poverty will be gone, but with disease, life will not be able to run smoothly.

  Like every time, this time too gave me a lot of happiness and also the opportunity to serve as well, because, on this 3rd of February, Mom's birthday was also celebrated by all of us together. The children also enjoyed Nanihal and my childhood memories also cherished. But this time, after coming to the Maayka, some lessons have also been learned. That is why it is the wish of God that God! Even if you give less money but do not lose health.


Eak Naari


 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

उत्तराखंडी अनाज.....झंगोरा (Jhangora: Indian Barnyard Millet)

उत्तराखंड का मंडुआ/ कोदा/ क्वादु/ चुन

मेरे ब्रदर की दुल्हन (गढ़वाली विवाह के रीति रिवाज)