मिशन वैक्सीन,,,सावधानी फिर भी बाकी है,,,
- Get link
- X
- Other Apps
आखिर वो दिन आ ही गया जिसकी प्रतिक्षा हमारा देश अप्रैल 2020 से कर रहा था। जब से कोरोना महामारी आयी है, तब से हर देश कोरोना बिमारी का तोड़, कोई दवाई या टीका का आविष्कार करने में जुटा हुआ था। यहाँ तक कि प्रमुख और शक्तिशाली देशों के बीच टीके को विकसित करने की होड़ भी लगी हुई थी। ऐसा मानों कि देश को टीका इसलिए विकसित नहीं करना है कि उसे अपने नागरिकों की चिंता है अपितु उसे तो विश्व में प्रथम श्रेणी में आना है। दुनिया में प्रतिस्पर्धा जो हो रही थी कि आखिर पहले कोरोना का टीका विकसित कौन करेगा??
हालांकि स्पुतनिक-V (Sputnik-V), मॉडर्ना (Moderna), फ़ाइज़र/बायोएनटेक नामक कोरोना वैक्सीन को रूस, अमेरिका, ब्रिटेन (Russia) जैसे विकसित देशों ने आपातकालीन स्थिति में टीका लगाने की अनुमति दे दी है। अब जब ये देश अपने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के लिए तैयार है तो भला भारत कैसे पीछे छुट सकता है।
भारत की बात की जाय तो दो राय नहीं है कि लगभग साल भर से पहले ही कोरोना टीके का दूसरा और तीसरा विकास के चरण का परीक्षण और निरीक्षण भी हो गया है और अब इसे सार्वजनिक रूप से टीकाकरण अभियान के रूप में भी आगे बढ़ाया जा रहा है। भारत ने तो एक नहीं अपितु दो- दो वैक्सीन को अनुमति दे दी है। पहली वैक्सीन कोविशील्ड और दूसरी वैक्सीन का नाम कोवैक्सीन है। आक्सफॉर्ड की कोविशील्ड (Covishield) को पुणे की बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) बना रही है । सीरम इंस्टीट्यूट ने Astra Zeneca नाम की कंपनी से इस वैक्सीन को बनाने का अनुबंध करार किया है। आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही कोवैक्सीन को भी देश ने हरी झंडी दिखा दी है। यानी की अब दोनों वैक्सीन का आपातकाल (इमरजेंसी) इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपातकाल उपयोग (emergency use) का अभिप्राय क्या है, थोड़ा समझने के लिए ये माने कि सही और सुरक्षित वैक्सीन का बनना एक लंबी प्रक्रिया होती है। इसके प्रयोग और निरीक्षण में ही वर्षों लग जाते हैं। इसके ट्रायल पूरे होने से पहले ही अगर सरकार इसके इस्तेमाल करने का फैसला ले लेती है, तो इसे ही हम इमरजेंसी इस्तेमाल कहते हैं। कहने का मतलब यह है कि इन पर अभी भी प्रयोग और परीक्षण दोनों चल रहे हैं। अब आप घबराये नहीं कि अभी भी इस वैक्सीन के प्रयोग चल रहे हैं तो इसे उपयोग में लाना कहीं हानिकारक तो नहीं होगा!!
आप ऐसा न सोचें क्योंकि इस आपातकाल उपयोग
करने से पहले भी ड्रग कंट्रोलर DCGI (Drug Controller General of India) और अन्य भी रिपोर्ट और प्रयोगों के आंकड़ों को देख कर ही सही और सुरक्षित दवा के लिए अनुमति देती हैं। और इन वैक्सीन का अभी तक जो भी प्रयोग और परीक्षण हुए हैं उनमें लाभ अधिक ही मिले हैं। कोरोना एक संक्रामक और जानलेवा बीमारी है इसीलिए इसकी रोकथाम भी आवश्यक हो गई थी। भारत में भी आयदिन लोग संक्रमित हो रहे हैं, हालांकि पिछले कुछ महीनों के आंकड़ों में कुछ कमी तो आयी ही है लेकिन कोरोना का भी तो एक नया रूप सामने आ गया है, तो ऐसे हालात में वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की जरूरत तो पड़ेगी ही।
कोरोना काल एक 'काले मौसम' की भाँति ही था, लेकिन अब इससे निपटारा करने के लिए देश 16 जनवरी से दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को आरंभ करने जा रहा है। एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले देश में टीकाकरण एक बहुत बड़ी चुनौती तो है ही लेकिन देश में इस टीके का रख रखाव भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं है। कोरोना वैक्सीन का रखरखाव काफी अहम है। फाइजर वैक्सीन को तो -70 डिग्री तक का कम तापमान की आवश्यकता होती है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण राजेश भूषण ने बताया कि फाइजर के टीके को छोड़कर सभी टीकों को दो से आठ डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जा सकता है।
साथ ही साथ भिन्न भिन्न शैली और सोच विचार वाले लोगों के साथ इस अभियान को चलाना थोड़ा कठिन तो होगा ही। एक सर्वे के अनुसार 10 में से 5 लोग ऐसे हैं जो इस वैक्सीन को लगवाने के लिए आतुर हैं और 4 लोग ऐसे भी हैं जिन्हें वैक्सीन पर संदेह है और 1आदमी तो वो भी है जो लगवाना ही नहीं चाहता।
लोगों के मन में डर भी है और कुछ भ्रम भी। लेकिन इस डर और भ्रम को दूर करना भी अति आवश्यक भी है। ये बात तो मानते हैं कि अभी भी प्रयोग और परीक्षण जारी हैं और शायद कुछ परेशानियाँ भी आयी हों किंतु ये भी माने कि हर वैक्सीन पर कुछ न कुछ अलग प्रभाव तो पड़ता ही है जैसे कभी बुखार, सिर दर्द, एलर्जी आदि। वैसे ही अभी तक जो भी आंकड़े आये हैं उनमें से बहुत कम ही लोगों को कुछ अलग प्रभाव दिखाई दिया है जिसे हम मामूली साइड इफेक्ट कह सकते है जैसे, हल्का बुखार, या सिर का भारी होना, लेकिन ये तकलीफ भी कुछ दवाओं के साथ ठीक हो जाती है। अभिप्राय यह है कि इसकी उपयोगिता में लगभग 65 प्रतिशत तक प्रयोग के आंकड़े बिल्कुल सही पाए गए हैं। आप स्वयं भी तो याद करें कि भी जब बच्चे को BCG का टीका लगता है तो शरीर के उस स्थान में एक फफोला बन जाता है और फिर उसका निशान भी रह जाता है और साथ ही साथ बुखार भी आता है। फिर भी इसे टीबी जैसी गंभीर बीमारी से बचने के लिए हम प्रयोग में लाते हैं और इन छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़ देते हैं। जैसे इस स्थिति को चिकित्सिय भाषा में 'सुपरवाइस्ड नेग्लैक्ट' (Supervised Neglect) कहते हैं वैसे ही हमें भी थोड़ी बहुत एलर्जी को अनदेखा (neglect) कर देना चाहिए। वैसे भी टीकाकरण का कार्य कुशल चिकित्सक की देखरेख में ही होगा और टीका लगने के 30 मिनट तक आप उन्हीं की देखरेख में होंगें। और जितने भी परीक्षण और प्रयोग किये गये हैं उनमें किसी के भी जान का खतरा नहीं हुआ है। वैक्सीन लगने पर शुरू के सात दिन में इफेक्ट दिखना शुरू हो जाते हैं। जब ब्रिटेन में सबसे पहला टीका 90 साल की मार्गेट कीनन को फाइजर कंपनी का स्वीकृत टीका लगाया गया है तो थोड़ा जोखिम तो हमारे देश के नागरिक भी ले ही सकते हैं।
खुशी और गर्व की बात तो है ही कि देश में बनी वैक्सीन को अब दुनिया के अन्य देशों ने भी अनुमति दे दी है और इस 'मेड इन इंडिया' वाली कोविड वैक्सीन को उपलब्ध कराने की मांग सिर्फ एशियाई ही नहीं अपितु गैर एशियाई देश भी कर रहे हैं। इसका प्रमुख कारण शायद इसकी लागत ही है क्योंकि मॉडर्ना (Moderna), फ़ाइज़र और अन्य टीकों के मुकाबले में भारत में बने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की लागत कम है। भारत सरकार लगभग 200 से 210रुपए की लागत के साथ कोवीशील्ड और कोवैक्सीन को ले रही है। (फाइजर का टीका 1431, मॉडर्ना 2348 से 2715, सिनोफार्म 5650, सिनोबैक बायोटेक 1027, नोवैक्स 1114, स्पूतनिक 734, जॉनसन एंड जॉनसन का एक टीका 734 रुपये का है।)
साथ ही साथ इसके प्रभावी आंकड़े भी स्पष्ट और संतुष्ट करने वाले है। जिनमें सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन 70.82% को कारगार माना गया है।
अभी जो समय है, वो देश और समय के साथ चलने का है। सभी चाहते हैं कि इस बीमारी से निदान मिले और एक सुरक्षित वातावरण मिले। इसीलिए टीकाकरण मिशन में पहले चरण के लिए डॉक्टरों, नर्सों और दूसरे स्वास्थ्यकर्मियों को लिया गया है और दूसरे चरण में पुलिस कर्मियों, पत्रकारों, सफाई कर्मचारी और 50 वर्ष से ऊपर के लोगों को और तीसरे चरण में 50 वर्ष से कम के बीमार लोगों को इस वैक्सीन के लिए चुना गया है।
ये अवश्य है की इस वैक्सीन को कारगार माना गया है लेकिन इसी के साथ साथ पहले जैसी सावधानी बरतने की भी जरूरत है, जैसे साफ-सफाई का ध्यान रखना, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी भी बनाना। दो डोज के साथ ये वैक्सीन शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। हालांकि इतनी बड़ी जनसंख्या वाले देश में हर एक नागरिक तक इसका पहुँचना कब तक होगा, इसका अभी कुछ नहीं पता। लेकिन विश्वास तो करना ही पड़ेगा कि कुछ तो सकारात्मक काम हो ही रहा है। इसीलिए अब बस यही कह सकते हैं कि सभी लोगों के सहयोग से ही देश इस मिशन वैक्सीन पर जल्दी ही सफलता प्राप्त कर लेगा।
एक- Naari
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
The day has finally come, which
our country was waiting for from April 2020. Ever since the Corona epidemic
hit, every country was engaged in inventing a corona disease, a medicine or
vaccine. There was even a competition to develop vaccines between major and
powerful countries. It is as if the country does not have to develop vaccines
because it cares for its citizens but it has to come first in the world. The
competition in the world was that who would develop the corona vaccine first??
Although the corona vaccine named
Sputnik-V, Moderna, Fizer / Bioentch has been allowed to be vaccinated in
developed countries like Russia, USA, UK (Russia) in case of emergency. Now
that this country is ready for its biggest vaccination campaign, how can India
be left behind.
Talking about India, there is no doubt that the second and third
development phase of the corona vaccine has already been tested and monitored
almost a year ago and now it is being further promoted as a vaccination
campaign in public. is. India has allowed not one, but two - two vaccines. The
first vaccine is called covishield and the second vaccine is called covaccin.
Covishield of Oxford is being developed by Serum Institute of India, a biotech
company in Pune. The Serum Institute has signed a contract to manufacture this
vaccine with a company named Astra Zeneca. The country has also given a green
signal to covaxin being developed by ICMR and Bharat Biotech. That is, now both
the vaccines can be used by emergency.
To understand what is the use of emergency
use, to understand a little, it is a long process to make the right and safe
vaccine. Its use and inspection only takes years. If the government decides to
use it before its trial is completed, then it is what we call emergency use.
This is to say that they are still undergoing both experiments and trials. Now
you do not panic that the use of this vaccine is still going on, so it will not
be harmful to use it !!
Do not think so because this emergency
Even before committing, Drug
Controller DCGI (Drug Controller General of India) and others also allow for
the right and safe medicine by looking at reports and data of experiments. And
in all the experiments and trials that have been done so far, these vaccines have
got more benefits. Corona is an infectious and fatal disease, hence its
prevention was also necessary. Even in India, people are getting infected
everyday, although there has been some decrease in the figures of the last few
months, but even a new form of corona has emerged, then emergency use of the
vaccine will be needed in such a situation.
The Corona period was like a 'black season', but now the country is
going to start the world's largest vaccination campaign from 16 January to deal
with it. Vaccination is a big challenge in a country with more than one billion
population, but maintenance of this vaccine in the country is no less
challenging. The maintenance of the corona vaccine is very important. The
Pfizer vaccine requires a low temperature of up to -70 degrees. Health
Secretary Rajesh Bhushan, He said that all vaccines except Pfizer vaccines can
be kept at two to eight degree Celsius temperature.
At the same time, it will be difficult to run this campaign with people
with different styles and ideas. According to a survey, there are 5 out of 10
people who are eager to get this vaccine and 4 people who are suspicious of the
vaccine and 1 man is also the one who does not want to get the vaccine.
People also have fear and some confusion. But it is also very important
to remove this fear and confusion. It is believed that experimentation and
testing are still going on and some problems may have come up, but also
consider that every vaccine has some different effect like fever, headache,
allergy etc. In the same way, out of all the statistics that have come so far,
very few people have seen some different effect which we can call minor side
effects like, mild fever, or heavy head, but these problems are also ok with
some medicines. It happens. The idea is that up to 65 percent of the usage
figures have been found to be absolutely correct in its utility. You should
also remember that even when a child is vaccinated with BCG, a blister is
formed in that place of the body and then its scar remains as well as fever.
Nevertheless, we use it to avoid serious disease like TB and leave these minor
troubles. Just like this condition is called 'Supervised Neglect' in the
medical language, similarly we should ignore the allergy a little bit. Anyway,
the work of vaccination will be done under the supervision of a skilled doctor
and you will be under their supervision for 30 minutes after getting
vaccinated. And in all the tests and experiments conducted, there is no risk of
any life. In the first seven days of the vaccine, the effects begin to appear.
When the first vaccine in Britain, 90-year-old Margaret Keenan, has been
vaccinated by the Pfizer company, then the citizens of our country can take
some risk.
It is a matter of happiness and pride that
the vaccine made in the country is now given to other countries of the world.
It is a matter of joy and pride
that the vaccine made in the country has now been approved by other countries
of the world and the demand to provide this 'Made in India' covid vaccine is
not only Asian but also non-Asian countries tax Have been. The main reason for
this is probably its cost because the cost of covishield and covaxin made in
India is low compared to Moderna, Fishers and other vaccines. The Government of
India is acquiring coviShield and covaxin at a cost of around 200 to 210
rupees. (Pfizer's vaccine 1431, Moderna 2348 to 2715, Sinopharm 5650, Sinobac
Biotech 1027, Novax 1114, Sputnik 734, Johnson & Johnson's vaccine for Rs
734.)
At the same time, its effective
figures are also clear and satisfying. Of which 70.82% of serum institute
vaccine has been considered effective.
The time now is to run with the
country and time. Everyone wants to be diagnosed with this disease and have a
safe environment. That is why doctors, nurses and other health workers have
been taken for the first phase in the immunization mission and in the second
phase police personnel, journalists, sweepers and people above 50 years and in
the third phase sick people under 50 years, Has been selected for the vaccine.
It is sure that this vaccine has
been considered effective but at the same time it also needs to take the same
precautions, such as taking care of cleanliness, wearing masks and creating
social distance. With two doses, this vaccine increases the immunity of the
body. Although how long it will reach every citizen in a country with such a
large population, nothing is known yet. But one has to believe that something
positive is happening. That is why we can only say that with the cooperation of
all the people, the country will achieve success on this mission vaccine soon.
Comments
Wonderful information
ReplyDeleteBilkul sahi
ReplyDelete