The Spirit of Uttarakhand’s Igas "Let’s Celebrate Another Diwali "

Image
  चलो मनाएं एक और दिवाली: उत्तराखंड की इगास    एक दिवाली की जगमगाहट अभी धुंधली ही हुई थी कि उत्तराखंड के पारंपरिक लोक पर्व इगास की चमक छाने लगी है। असल में यही गढ़वाल की दिवाली है जिसे इगास बग्वाल/ बूढ़ी दिवाली कहा जाता है। उत्तराखंड में 1 नवंबर 2025 को एक बार फिर से दिवाली ' इगास बग्वाल' के रूप में दिखाई देगी। इगास का अर्थ है एकादशी और बग्वाल का दिवाली इसीलिए दिवाली के 11वे दिन जो एकादशी आती है उस दिन गढ़वाल में एक और दिवाली इगास के रूप में मनाई जाती है।  दिवाली के 11 दिन बाद उत्तराखंड में फिर से दिवाली क्यों मनाई जाती है:  भगवान राम जी के वनवास से अयोध्या लौटने की खबर उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 11वें दिन मिली थी इसलिए दिवाली 11वें दिन मनाई गई। वहीं गढ़वाल के वीर योद्धा माधो सिंह भंडारी अपनी सेना के साथ जब तिब्बत लड़ाई पर गए तब लंबे समय तक उनका कोई समाचार प्राप्त न हुआ। तब एकादशी के दिन माधो सिंह भंडारी सेना सहित तिब्बत पर विजय प्राप्त करके लौटे थे इसलिए उत्तराखंड में इस विजयोत्सव को लोग इगास को दिवाली की तरह मानते हैं।  शुभ दि...

क्या आदमी और औरत समान हैं?

         वैसे तो मैं 'क्रांतिवीर की कलमवाली बाई' नहीं हूँ जो अपने हक के लिए लडूं।क्योंकि ईश्वर ने मुझ पर हमेशा अपनी कृपा बनाई है। हां, ये जरूर है कि कभी कभी अपने से और कभी ईश्वर से कुछ शिकायत करने का फिर भी सोच ही लेती हूँ। 

    ये आदमी लोग भी ना अपना 'enjoyment' कर ही लेते हैं चाहे किसी का जन्मदिन हो या फिर किसी का मरणदिन। चाहे किसी की शादी हो या फिर किसी की बर्बादी। 'Situation' चाहे कोई भी हो, कैसी भी हो, बस कुछ ना कुछ जुगाड़ तो कर ही लेते है अपने थकान को दूर करने का। 
  ऐसा गुण ईश्वर ने हम औरतों को क्यों नही दिया कि हर हालात में भी हम अपने लिए समय निकाल ले। चाहे लाख कष्ट हो जिंदगी में, अनगिनत तनाव हो, घर परिवार की चिंता हो, या सामने कोई बड़ा सा दुखों का पहाड़ क्यों ना हो, लेकिन आदमी फिर भी समय निकालता है अपने लिए, फिर चाहे दोस्त के साथ हो, पत्नी के साथ हो, दारू के साथ हो, सोशल साइट के साथ हो या फिर क्रिकेट मैच के साथ हो। 
   लेकिन हम औरतों के हिस्से में समय निकालने के लिए सिर्फ और सिर्फ घर परिवार, बच्चे, शिक्षा, खाना बस यही सब रहता है। सारी चीज़ो की टेंशन का ठेका तो लगता है हम औरतों ने ही ले रखा है। चलो जब औरतों को शुरू से ही सहनशील, जुझारू, उदार माना गया है तो ईश्वर एक अवगुण भी समा सकते थे, और वो होता स्वार्थी होने का। जिसमे वो स्वार्थी होती सिर्फ समय को लेकर जिसमें वे पूरे दिन भर से कुछ समय अपने लिए भी रख लेती, जैसे पति की ऑफिस आने के बाद और बच्चों की रविवार की छुट्टी होती है, वैसे ही हफ्ते में पूरे दिन ना सही लेकिन कम से कम आधे दिन तो आराम करतीं, और इस छुट्टी में शरीरिक आराम से कहीं अधिक मानसिक शांति और आराम होता । 
     और औरतों की सोच सिर्फ घर की साफ सफाई से लेकर राशन और सब्जी वाले की दुकान तक ही सीमित होती न चली जाती। घर परिवार के आगे हम औरते सोचती ही नहीं या फिर ये समझे की हम सोचना ही नहीं चाहती। समाज के सारे कर्तव्यों का बोझ लिए बस चले जाती है। कभी अगर इस बोझ को कुछ समय के लिए उतार भी दें तो फिर से उसी समाज का डर बना रहता है कि समाज क्या सोचेगा। यही सोच सोच कर हम औरतों की सोच बस यही तक सीमित हो जाती है। 
   इसीलिए कितनी बार मुझे जलन होती है आदमियों को देखकर कि जीवन के सारे अनुभवों को साथ साथ जीते हुए भी अपने लिए समय तो निकाल लेते हैं, कोई एक मौका तो ढूंढ ही लेते हैं जहाँ वह कुछ पल के लिए ही सही लेकिन सब भुला देते हैं। 'आदमी और औरत दोनों समान हैं' क्या आप भी ऐसा मानते हैं? पता नहीं! ये राय शायद सभी मर्दो की सोच होगी, क्योंकि उन्होंने शायद औरतों को आदमियों के हर काम करते हुए देखा होगा, लेकिन क्या इन लोगों ने आदमियों को भी औरतों के हर काम करते हुए देखा है? 
  हाँ इस प्रकार के लोगों को ये कहते हुए तो जरूर सुना ही होगा कि "तुम्हे किसने मना किया है, तुम भी कर लो"। 
     अब यहाँ पर किसे दोष दिया जाय?? किसी को नहीं। औरत ऑफिस में काम करती हो या चाहे कोई गृहणी हो। घर परिवार, खाना, बच्चे सब औरतों की जिम्मेदारी होती है। आदमी काम से लौटेगा तो चाय पानी दिया जायेगा। टीवी का रिमोट भी थमा दिया जायेगा। लेकिन जब औरत काम से घर लौटती है तो पानी पीने से पहले तो खाने में क्या बनेगा ये सोचना शुरू हो जायेगा। बच्चों का होमवर्क देखना होगा, खाना बनाना होगा, कुछ एक आधे ताने भी सुने जा सकते हैं।
     ऐसा लगता है कि ये सभी काम ना जैसे फिट किए होंगे औरतों के दिमाग में किसी application की तरह,,बस खटाखट मशीन की तरह एक के बाद एक काम करते रहती हैं, कोई काम अगर हो रहा होता है तो उस काम के पीछे से भी कोई नया काम application की तरह दिमाग में update होता रहता है। बस इस मशीन में emotions भी होते है, कभी मशीन खराब हो जाए ना तो बस जरा सा प्यार और वही जिम्मेदारी का तेल डाल-डाल कर फिर से चालू कर दिया जाता हैं।         
      प्रभु! जब आपने इतनी जटिल औरत को बनाया तो ये feeling, emotions, responsibility, society जैसे भारी भरकम शब्द थोड़ा सा कम डालते ताकि हम औरतें भी ना शायद आदमियों की ही तरह सोच पाती या सोचती भी तो इसको आदमी लोगों की तरह अपनी 'tension' ना बनाती या फिर और चाहे कैसी भी परेशानी हो कम से कम अपना 'enjoyment' करने में देर ना लगाती। मुन्ने के जन्मदिवस् पर रसोई में बढ़िया पकवान बनाकर और शादी समारोह में खूब सजधज कर जाने को ही अपना 'enjoyment' नहीं समझती। सभी के साथ रहते हुए, अपनी जिम्मेदारी, दूसरों के साथ बाँटकर तो कम से कम अपने लिए तो जी ही लेती जहाँ अपना काम सिर्फ खाने बनाने तक का होता, खाने में क्या बनेगा वाला विकल्प ही खत्म हो जाता। 

एक-Naari

Comments

  1. Well said 🏵️highly appreciate the content!

    ReplyDelete
  2. Very well written and this is true for so many women.

    ReplyDelete
  3. Wow bhut hi Accha explain kiya hai ek Narri k dil ki bat ko

    ReplyDelete
  4. But women had always have their way...the difference is their worl is more surreal than men....men and women are neither same nor unequal....they different dimension of same phenomena...like water and ice

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मेरे ब्रदर की दुल्हन (गढ़वाली विवाह के रीति रिवाज)

उत्तराखंडी अनाज.....झंगोरा (Jhangora: Indian Barnyard Millet)

अहिंसा परमो धर्म: