थोड़ा कुमाऊँ घूम आते हैं...भाग-2

Image
थोड़ा कुमाऊँ घूम आते हैं...भाग- 2   पिछले लेख में हम हरिद्वार स्थित चंडी देवी के दर्शन करके आगे बढ़ रहे थे यानी कि उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से अब कुमाऊँ मंडल की सीमाओं में प्रवेश कर रहे थे बता दें कि उत्तराखंड के इस एक मंडल को दूसरे से जोड़ने के लिए बीच में उत्तर प्रदेश की सीमाओं को भी छूना पड़ता है इसलिए आपको अपने आप बोली भाषा या भूगोल या वातावरण की विविधताओं का ज्ञान होता रहेगा।     कुमाऊँ में अल्मोडा, नैनीताल, रानीखेत, मुक्तेश्वर, काशीपुर, रुद्रपुर, पिथौरागढ, पंत नगर, हल्दवानी जैसे बहुत से प्रसिद्ध स्थान हैं लेकिन इस बार हम केवल नैनीताल नगर और नैनीताल जिले में स्थित बाबा नीम करौली के दर्शन करेंगे और साथ ही जिम कार्बेट की सफ़ारी का अनुभव लेंगे।   225 किलोमीटर का सफर हमें लगभग पांच से साढ़े पांच घंटों में पूरा करना था जिसमें दो बच्चों के साथ दो ब्रेक लेने ही थे। अब जैसे जैसे हम आगे बढ़ रहे थे वैसे वैसे बच्चे भी अपनी आपसी खींचतान में थोड़ा ढ़ीले पड़ रहे थे। इसलिए बच्चों की खींचतान से राहत मिलते ही कभी कभी मैं पुरानी यादों के सफर में भी घूम रही थी।     कुमाऊँ की मेरी ये तीसर

नये साल में नये 'resolutions'

     
    
    पिछला साल कोरोना काल के नाम ही रहा। बस एक होली ही ढंग से मना पाए थे कि कुछ ही दिनों बाद हमें भी धीरे-धीरे झटके लगने आरंभ हो गए। पहले तो समय रसोई में नये नये पकवानों के साथ बीता, फिर मन को संतोष दिया कि ये एक प्रकार का अनुभव है, जिसमें हम परिवार में एक साथ रहते हुए छुट्टीयां मना रहे हैं। फिर जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ता गया, लॉकड़ाउन भी आगे खिसकता गया और तब न पकवान रास आये और न ही छुट्टियों का आनंद अनुभव हुआ और बस इसके साथ ही भयंकरता का अंदाजा भी लग गया। फिर तो आप सभी जानते ही हैं कि आपने अपने जीवन में क्या-क्या अनुभव लिया। 
    2020 तो बस कोरोना की भेंट चढ़ गया। पिछला साल बहुत से लोगों के लिए अच्छा नहीं गया, उन्हीं में से एक हम भी हैं और अगर आप एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं तो फिर तो आपको भी इसकी अच्छे से समझ होगी ही। 
  अब पिछला साल कैसा गया, क्यों हुआ, क्या हो सकता था, क्या सबक मिला, ये सब पुराना हो गया है। या यूँ कहे कि अब लोग उकता गए है, इन सबसे। अब तो नये साल में कुछ नया सोचने और करने का समय है और इस समय नई आशा, विश्वास, होंसलें और नई आस का आगमन होना ही आचाहिए। कहने को तो ये सच्चाई ही है कि ये बहुत बड़े-बड़े शब्द है, लेकिन क्या करूँ हर साल की तरह इस साल भी सोच तो सकती ही हूँ कि कुछ नया करूँ। अब तो साल का पहला महिना भी गुजरने लग गया तो कुछ तो नया काम करने का सोचना तो बनता ही है। 
  वैसे तो मेरे जैसे कुछेक लोग कहते हैं कि, " New Year's resolutions are often made just to be broken" मतलब कि नये साल में लिए गए दृढ़ संकल्प बनते ही टूटने के लिए हैं। इसीलिए मेरे वार्षिक resolutions के टूटने पर मैं प्राय: यही पंक्ति दोहरा देती हूँ और संतोष कर लेती हूँ कि कोई बात नहीं, आगे देखा जायेगा। अब जैसे हम लोग कभी-कभी अनिच्छुक संकल्प भी ले लेते हैं जो बिना किसी वजह के बस अचानक से सामने दिख जाते हैं और हम उनमें कूद पड़ते हैं, जैसे कि मैंनें लिया था, अभी इसी मास में मैंनें एक परीक्षा में बैठने का निर्णय लिया वो भी बिना कुछ सोचे, समझे, जाने और तैयारी किये बिना ही। इसी मकर संक्रान्ति में मैं सुबह ही परीक्षा कक्ष में बैठ गई थी, आस पास का माहौल काफी शांत था, लोग गंभीरता से बैठे हुए थे, जिन्हें देखकर मैं भी थोड़ा असहज महसूस कर रही थी और कभी कभी घबराहट भी हो रही थी, जैसे कभी बोर्ड की परीक्षा देते समय घबराहट हुआ करती थी। 
   खैर! बोर्ड की परीक्षा तो पूरी तैयारी के साथ दी थी, लेकिन यहाँ तो सफाचट था। बस जैसे ही घडी की सुई 11 बजे आयी, हाॅल में परीक्षा शुरू और मेरा 'अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो' भी, क्योंकि आता भी तो कुछ नहीं था। कॉपी को सफाचट रहने देनें से बेहतर मेरे लिए अवसर कुछ रंगीन करने का था क्योंकि नकारात्मक अंकन (negative marking) तो थी नहीं और ईश्वर के चमत्कार भी तो होते ही हैं इसीलिए बस जल्दी से 'टिक मार्क' करती चली गई क्योंकि इसके बाद विकास के ननिहाल भी जाना था। 
   बस इसका परिणाम होना क्या था आप सभी जानते ही होंगें क्योंकि जिस अंजान गाड़ी में आप बैठ जाते हैं वो आपको आपके निश्चित सफर में नहीं बल्कि अपने निश्चित स्थान पर लेकर जाती है और यहाँ तो न सफर का पता था, न ही जगह का, न ही गाड़ी का और न ही सफर करने का कुछ निश्चित कारण ही पता था। इसीलिए अच्छा ही हुआ कि उस गाड़ी में उन्हीं लोगों ने सफर किया जो वहाँ जाना चाहते थे। और बस इसी के साथ नये साल का मेरा पहला कुछ नया करने वाला 'unwanted & unwelcomed resolution' भी ब्रेक हो गया और 'अंगूर खट्टे हैं', मैंनें भी यही मान लिया।
    
      सोचा मैनेजमेंट में डॉक्टरी करना अब अपने बस की बात नहीं हैं जो पढ़ाई 12-15 साल पहले करके छोड़ दी उसी राह पर चलने के लिए मेहनत तो जरूरी है ही और साथ ही साथ सोच भी, जिसपर मैंनें कभी विचार ही नहीं किया था। बस हवा-हवा में ही बात आई गई हो गई। चलो कोई बात नहीं! मेरे जैसे और भी रहे होंगें वहाँ पर और वैसे भी तो " New Year's resolutions are often made just to be broken"। 
   आजकल जो दूसरा नया काम करने की सूझी है वो है मोटर गाड़ी चलाना। इस resolution को तो मैंनें जैसे अपना 'पेटेंट' करवा लिया है। हर साल मैं यही सोचती हूँ कि इस साल तो मैं अवश्य ही गाड़ी चला लूंगी लेकिन हर एक साल सिर्फ सोचने तक ही सीमित हो जाता है और नया साल फिर से वही तख्ती लिए आ जाता है कि 'learn driving'। 
   इस साल सिर्फ सोचना ही नहीं है कुछ करना भी है क्योंकि पिछला साल तो कुछ किये बिना ही गुजर गया इसीलिए इस साल के पहले ही महीने में गाड़ी सीखना आरंभ हो गया है, अब ये वाला 'resolution' कितना सफल होगा इसके लिए तो मुझे भी थोड़ा धैर्य रखना होगा, क्योंकि गाड़ी चलाना भी तो अभ्यास पर ही निर्भर करता है। संतोष तो करना ही होगा क्योंकि सिर्फ सोचते रहने से मैं एक कदम आगे तो बढ़ ही गई हूँ। 
   सोचना बहुत ही आसान होता है लेकिन उसको करना थोड़ा कठिन तो होता ही है। सोचती थी कि मैं भी कभी चार पहियों वाली गाड़ी चलाऊँगी, आँखों में काला चश्मा लगाकर शान से बैठूँगी और बड़े मज़े से गाड़ी को फर्रटा बनाऊँगी लेकिन पता तो है कि ख्याली पुलाव बनाने में मजा बहुत आता है। गाड़ी सीखते समय मेरा ये पुलाव पूरा गायब हो गया है। इतना ध्यान और अभ्यास की आवश्यकता होगी, ,,मैंनें सच में कभी सोचा नहीं था। गाड़ी सीखते हुए हर एक छोटी चीज पर ध्यान आवश्यक है किसी भी तरह की जल्दीबाज़ी का यहाँ कोई काम नहीं है। इसका एक नमूना तो मुझे भी इन्हीं दिनों मिल गया जब मैंनें थोड़ा जोश और अति आत्मविश्वास के साथ गाड़ी को अकेले ही मोड़कर थोड़ा आगे बढ़ाने का सोचा। मेरे सीखने का शायद पाँचवा दिन था और मेरी गाड़ी के आगे दूसरी गाड़ी थी तो सोचा कि इस खड़ी गाड़ी के आगे खड़ी कर देती हूँ, लेकिन कुछ हड़बड़ाहट में एक गलती हो गई और कुछ ही सेकंड में घर के सामने वाली दीवार धाराशायी हो गई। 
      गाड़ी सामने वाले खाली प्लॉट की दीवार पर भिड़ गई वो तो गनीमत ये रही कि झट से ब्रेक लगा लिया और गाड़ी आगे नहीं बढ़ी नहीं तो मैं भी गाड़ी समेत गड्ढे में होती क्योंकि दीवार के आगे काफी बड़ा गढ्ढा था। अब तो दीवार टूटने के साथ साथ रिज़ॉल्यूशन भी टूट गया। दूसरी कृपा ये भी थी कि वहाँ कोई जीव नहीं था नहीं तो गाड़ी चलाने की सोचना भी मेरे लिए पाप हो जाता। आसपास के कुछ लोग भी आ गए और थोड़ा सावधान भी हो गए इसीलिए आजकल घर के पास थोड़ी कम ही गाड़ियां खड़ी हो रही हैं। 
    चलो! बला इतने में ही निपट गई, ये बहुत था लेकिन थोड़ी खीझ, गुस्सा, झेंप और शर्मिंदगी बराबर महसूस होती गई। रिज़ॉल्यूशन तो जो भी हो लेकिन किसी की दीवार टूट गई, यही सोचते हुए रातभर नींद भी नहीं आई, सिर भी भारी रहा और गाड़ी न सीखने का मन भी बना लिया। फिर वही पंक्ति याद आई " New Year's resolutions are often made just to be broken" और तसल्ली दे दी। नये साल के पहले ही महीने में रिज़ॉल्यूशन का टूटना सच में बहुत बुरा जान पड़ता है। 
     कहते हैं न सबसे बड़ी ताकत और हिम्मत तुम्हारे अपने ही देते हैं इसीलिए घरवालों ने फिर से ढांढस बंधाया और इस बार तो मैंनें भी ठान लिया कि 'देखी जायेगी' गाड़ी चलाना सीखना तो है ही। इसीलिए अभी भी गाड़ी चलाना सीख ही रही हूँ। 
    जितनी बार टूटी दीवार को देख रही थी उतनी बार मन शांत कर देती थी कि कुछ तो 'ट्रेडमार्क' अपना होना चाहिए न। कुछ तो याद रखना चाहिए, कुछ तो सबक होना चाहिए जो हमेशा याद रहे कि जब मैनें गाड़ी चलाना सीखा था तो एक की दीवार ही तोड़ डाली थी। आपके साथ भी क्या ऐसा कुछ अनुभव हुआ था जब आप भी गाड़ी चलाना सीख रहे थे या इसप्रकार की घटना सिर्फ मेरे साथ ही हुई या फिर ये रिज़ॉल्यूशन सिर्फ मेरे ही टूटते हैं? ? 
     बता दूँ कि ये दीवार सिर्फ 4 इंच की बहुत ही हल्की थी इसीलिए झटके से टूट गई लेकिन नुकसान तो नुकसान ही है इसीलिए इसकी भरपाई कर दी गई है। दीवार को मरम्मत करा कर दुरुस्त करा दिया गया है और मैंनें भी अपने मन की भी मरम्मत कर ली है कि इस 'resolution' को अब 'break' नहीं करना है। धीरे-धीरे ही सही लेकिन इस साल कुछ नया तो सीखना और करना ही है और " New Year's resolutions are often made just to be broken" को भी थोड़ा बदलना है। 
    अभी कुछ समय के लिए गाड़ी सीखने पर ब्रेक लगा रही हूँ क्योंकि हाल ही में विकास ने अपने ननिहाल का आनंद लिया है और पति पत्नी में संतुलन बना रहे इसीलिए अब मुझे भी कुछ दिनों के लिए अपने मायके का सुख लेना होगा। इसीलिए अगले लेख लिखने के लिए शायद कम ही समय मिले। वैसे कोशिश जारी रहेगी। 


एक-Naari

English Translation

Resolutions.... 

The previous year was named after the Corona era. We were able to celebrate Holi in just a way that after a few days, we too started getting jerks. First time was spent in the kitchen with new dishes, then it gave satisfaction to the mind that this is a kind of experience in which we are celebrating holidays while staying together in the family. Then as the infection increased, the lockdown also moved forward, and neither the dish came nor experienced the joy of the holidays, and just as well the horror was felt. Then you all know what experiences you have had in your life during lockdown and Corona. 
    2020 just lost Corona. Last year has not gone well for many people, we are one of them and if you are from a middle-class family, then you too must understand it well.
  Now how was the last year, why did it happen, what could have happened, what lessons did it get, it is all old. Or simply say that people are fed up now. Now is the time to think and do something new in the new year and at this time it should be the arrival of new hope, faith, sensation and new hope. This is the truth to say that these are very big words, but what should I do, like every year, I can think this year that I should do something new. Now even the first month of the year has started to pass, so the thought of doing something new is bound to happen.
  By the way, some people like me say that, "New Year's resolutions are often made just to be broken" means that the determination taken in the new year is to be broken as soon as it is formed. That is why I often repeat the same line after my annual resolutions break and I am satisfied that no matter what, I will be seen further. Now like we sometimes take reluctant resolutions which just suddenly appear in front of you for no reason and we jump into them, like I had taken, just this month I decided to sit an exam. That too without thinking, knowing, and preparing. In this Makar Sankranti (14 Jan) I sat in the examination hall in the morning, the surrounding environment was quite calm, people were sitting seriously, seeing which I also felt a bit uneasy and sometimes even nervous, like sometimes There was panic while giving board exams.
   Well! The board examination was done with complete preparation, but here it was clear. Just as the needle of the clock came at 11 o'clock, the examination started in the hall and my 'Akkad Bakkad Bombay Bo' too, because there was nothing to come. The opportunity for me to color something better than to keep the copy clean was because there was no negative marking and there are miracles of God as well, that is why the 'tick mark' went on quickly because after this exam we had to go Vikas's Grandma home.
   Just what was the result of this, you will all know because the unknown train in which you sit takes you not to your definite journey but to its fixed place and with me neither the journey nor the place was known. Neither the car nor the exact reason for mytraveling was known. That's why it was good that the same people who wanted to go there traveled in that car. And just with this my unwanted and unwelcomed resolution, which was my first new year of the new year, also broke down and 'grapes are sour', I also accepted the same. 
Doing a doctorate in thought management is no longer a matter of its own, who gave up studying after 12-15 years ago, it is necessary to work hard and to think along the same path, which I had never even considered. Just got wind-up. It is not a big thing! There will be others like me over there and anyway "New Year's resolutions are often made just to be broken".
   Nowadays, another new thing that is thought to be done is to drive a motor vehicle. I have got this resolution 'patented' like me. Every year I think that this year I will definitely be driving but every single year is limited to just thinking and the new year again comes with the same plank that 'learn driving'.
   This year is not just thinking, but something has to be done because the previous year has passed without doing anything, so the train has started learning in the first month of this year, now how successful will this resolution be for me. You have to be a little patient, because driving also depends on practice. You have to be content because I have moved one step ahead just by thinking.
   It is very easy to think but it is difficult to do it. I used to think that I will also drive a four-wheeled car, put black glasses in my eyes, and will make the car on high speed with great fun, but know that it is a lot of fun to make famous casserole. While learning the car, my casserole has completely disappeared. It would require so much attention and practice, I never really thought. Learning a car requires attention to every small thing, there is no work of any kind of haste. I got a sample of these days too, when I thought of pushing the car a little further with a little zeal and extreme self-confidence. It was probably the fifth day of my learning and there was another car in front of my car, so I thought that I would park it in front of this parked car, but some haste made a mistake and in a few seconds the wall in front of the house was ruined.
The car collided on the wall of the empty plot in front of me, it was a matter of fact that I brake immediately and the car did not move otherwise I would have been in the pit along with the car because there was a very big pit in front of the wall. Now with the wall breaking, the resolution also broke. The second grace was also that there were no creatures there or else it would have been a sin for me to think of driving a car. Some people also came around and became a little cautious which is why there are very few vehicles parked near the house nowadays.
    Let's go! Things was settled in just this much, but a little bit of anger, anger, blush and embarrassment felt equal. Whatever the resolution, but someone's wall was broken, thinking that I did not even sleep overnight, the head remained heavy and I also made up my mind not to learn the car. Then I remembered the same line "New Year's resolutions are often made just to be broken" and gave relax to me. The breakdown of resolution in the very first month of the new year looks really bad.
     It is said that in our dark nights only our loved ones give the greatest strength and courage, that is why the family members again consoled and this time I too decided that 'I will not quit' and will learn to drive again. That is why I am still learning to drive.
    As often as I was looking at the broken wall, I used to calm my mind that something should be a 'trademark'. There must be something to remember, there must be some lesson that always remember that when I learned to drive, I broke the wall. Did you experience something similar when you were also learning to drive or did this type of incident happen to me only or do these resolutions only break with me? 
Let me tell you that this wall was only 4 inches very light, that is why it was broken by the shock, but the damage is a loss, that is why it has been replenished. The wall has been repaired and I have also repaired my mind that this 'resolution' no longer has to be 'broken'. Slowly, but this year, something new has to be learned and done and "New Year's resolutions are often made just to be broken" also have to be changed a little.
    I have been putting a brake on learning the car for some time now, because I am going to take pleasure of my mom's house for a few days. That is why there is hardly any time to write the next article. However, the effort will continue.

Ek-Naari

Comments

  1. It's really interesting... Keep up the same spirit..will wait for your next blog

    ReplyDelete
  2. Lockdown also enhanced the talent for writing that we had missed years ago. Good ,Keep moving

    ReplyDelete
  3. Yes this is very nice blog and thank you so much for share 🙏👍

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

उत्तराखंडी अनाज.....झंगोरा (Jhangora: Indian Barnyard Millet)

उत्तराखंड का मंडुआ/ कोदा/ क्वादु/ चुन

मेरे ब्रदर की दुल्हन (गढ़वाली विवाह के रीति रिवाज)