क्रिसमस पर हर्षिल (मिनी स्विजेरलैंड) की यात्रा का अनुभव Experience of Harshil (Mini Switzerland) visit on Christmas
- Get link
- X
- Other Apps
सुबह के 8:15 बज गए है और हम सब चल पड़े हैं अपनी गाड़ी से हर्षिल की ओर। 2347 रुपए का पेट्रोल डाला गया और गाड़ी के पेट्रोल की डिग्गी हो गई फुल। जितना पेट्रोल गाड़ी में उससे कहीं अधिक गाड़ी में सामान। बड़ा बैग, छोटा बैग, ट्रॉली बैग, हैंड बैग, एक चादर, एक कंबल और एक रजाई भी। ऐसा लग रहा है कि हमारी गाड़ी एक मालवाहक गाड़ी में बदल गई। और जो पड़ोसियों ने हमें देखा होगा उन्हें तो लगा होगा कि हम महीने भर के लिए कहीं जा रहें हैं, लेकिन क्या करें इस यात्रा में मेरे दो बच्चें जो मेरे साथ हैं एक 10 साल की बेटी जिया और एक 3 साल का बेटा जय। इसीलिए क्या करूँ, कुछ 'एक्स्ट्रा केयर वाली फीलिंग' हर माँ को होती ही है। कोरोना आने के बाद बच्चों का शहर से बाहर घूमने की यात्रा पहली बार थी, इसीलिए मास्क, सैनिटाइजर और सीख साथ साथ चल रही थी। जिया का उत्साह तो दो दिन पहले से ही बन गया था और भोले-भाले लेकिन चतुर जय को कुछ नहीं पता था हर्षिल के बारे में लेकिन जिया ने अपने छोटे भाई को भी बर्फ का नाम ले-लेकर उत्साहित कर दिया था। बस जैसे ही गाड़ी में बैठे बातूनी जय का राग अलापना शुरू हो गया,,,,''पापा यहाँ तो बर्फ ही नहीं है''। बच्चों का तो शहर के हर मोड़ पर बर्फ और सिर्फ बर्फ का उत्साह बरकरार था।
अरे! मैं तो बताना ही भूल गई कि इस यात्रा में चार और लोग भी मेरे साथ थे। मेरे पति विकास जिन्हें हम हिमालय का ड्राईवर भी बोल सकते हैं क्योंकि विकास को चार धाम और गढ़वाल- कुमायूँ घूमने का अच्छा अनुभव है। बड़ी दीदी के दो बच्चें जो बड़े तो हैं लेकिन हमारे लिए तो छोटे ही हैं, तन्नु और मन्नु। तन्नु 'वर्क फ्रॉम होम' का आनंद ले रही है और मन्नु अपने कॉलेज की 'ऑनलाइन' क्लास काबऔर एक सर श्री त्रिलोक रजोरा, जिनके कारण ही अचानक से हर्षिल घूमने का विचार बना।
220कि मी की यात्रा वो भी गोल घुमावदार पहाड़ी वाली और दो छोटे बच्चों के साथ! ये यात्रा एक चुनौती तो थी लेकिन अपने 3 साल के बेटे की यात्रा करने की अधिकतम सीमा का पता तो करना ही था सो चल पड़े सभी अपने पहले पड़ाव मसूरी धनौल्टी की ओर। वैसे तो देहरादून शहर स्वयं में एक घाटी ही है और जाखन के बाद से ही पहाड़ी रास्ता आरंभ हो जाता है। इसीलिए महज 12-15 किमी के बाद से ही गाड़ी का घुमावदार सड़क पर गोल घूमना और बच्चों का धीरे-धीरे शांत होना आरंभ हो गया था। आधे-पौने घंटे में ही जय का पेट भी गोल घूमने लगा, जितना उत्साहित गाड़ी में बैठने के लिए था उससे अधिक आतुर अब गाड़ी से उतरने के लिए हो गया और बेचारे जय ने वमन के सहारे अपनी बेचैनी निकाल दी।
विचार तो था कि सुवाखोली के गरमा गर्म परांठों का नाश्ता किया जाय, लेकिन बाटाखाल आते ही एक बढ़िया से रेस्टोरेंट में हमनें जमकर नाश्ता किया और इसी बहाने बच्चों का एक ब्रेक भी बन गया। वहाँ से पहाड़ी का दृश्य तो देखते ही बनता था सामने की पहाड़ियों के पीछे से ही हिमालय जैसा पर्वत वो भी बर्फ से ढ़के हुए। वाह! क्या अद्भुत नज़ारा था। जिया और जय दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं था। अब तो जय को भी बर्फ दिखाई दे गई। थोड़ी देर में नाश्ता भी आ गया था और अब इस मनमोहक से दृश्य और गुनगुनी धूप में तो भूख भी दोगुनी हो गई थी।नाश्ते में आलू, गोभी और प्याज के परांठे हमारे लिए आनंदायी हैं तो बच्चों के लिए मैगी का किसी भी समय मिल जाना एक खजाने के पाना जैसा होता है तो बस क्या था सब अपने अपने नाश्ते में जुट गए। जिया तो अपनी कुर्सी पर तो जय अपनी 11 नम्बर की गाड़ी में बस यहाँ से वहाँ चलायमान था। हमारे बड़े बच्चों (तन्नु मन्नु) ने अपनी यात्रा की दवाई लेकर पहले ही समझदारी दिखा दी थी इसीलिए अब यात्रा की हर एक जगह का अच्छे से आनंद उठा रहे थे।
अभी थोड़ी ही दूरी पर गए थे कि अब जिया को बेचैनी शुरू हो गई, गाड़ी की खिड़कियां खोल दी गई और अब जो झन्नाटेदार हवाओं ने सबके कानों को सुन्न कर दिया, उसका बखान तो कर भी नहीं सकते। बस कुछ ही देर में जिया ने भी अपना खाया पिया सब उडेल दिया। लेकिन इसके बाद जिया के साथ साथ सभी ने बहुत राहत की सांस ली, क्योंकि जिया का मन भी हल्का हो गया था, जय भी सो गया था और खिड़की बंद करने से ठंडी शीतलहर वाली हवाओं का आना भी बंद हो गया था।
अब तो बस जिधर देखो उधर सिर्फ प्रकृति का एक अनुपम रूप दिखाई दे रहा था। ऊँचे-ऊँचे चीड़ और देवदार के पेड़, एक तरफ हरियाली वाले चट्टान और दूसरी ओर खाई लेकिन पेड़ों से भरी हुई। कभी घुमावदार सीढ़ीनुमा खेत और कहीं कहीं पर चट्टानों को चीरती हुई पतली पतली सी पानी की धाराएं और कहीं कहीं पर फिर से वही हिमालय पर्वत जैसी बर्फ से ढ़की हुई पहाड़ी नज़र आ रही थीं। कहीं कहीं पर तो कोहरे का साया साथ चल रहा था तो कहीं पर तेज धूप पड़ रही थी। बस फिर क्या था? गाड़ी में रखा स्नैक, जिसे हम लोग कचर-पचर कहते हैं शुरू हो गया, कभी कैंडी, कभी चिप्स, कभी डिब्बा बंद जूस, तो कभी केक। हम सभी सफर का आनंद उठा रहे थे और मेरे पतिदेव जो गाड़ी चला रहे थे, संकरी सड़क के साथ जूझ रहे थे। जय को सबसे ज्यादा आनंद तो जेसीबी और एक्सकेवेटर को देखने में मिल रहा था क्योंकि चिन्यालीसौड के आगे सड़क चौडीकरण का काम तेजी से चल रहा है तो जगह जगह ट्रक, जे सी बी, क्रेन दिखना बहुत आम था और जय के लिए तो क्या, मुझे लगता है लड़कों को बचपन में ये सभी गाड़ियां बहुत आकर्षित करती हैं। खैर इसके बाद ही हम उत्तरकाशी भी पहुँच गए।
उत्तरकाशी को हम सौम्य काशी और शिव नगरी से भी जानते हैं। उत्तराखंड का ये जिला अपनी मनमोहक खूबसूरती, तीर्थ और साहसिक पर्यटन के लिए भी जाना जाता है। हर्षिल जैसी खूबसूरत घाटी भी इसी जिले में आती है। मैं पहली बार उत्तरकाशी का भ्रमण कर रही थी और बहुत कुछ भ्रम भी दूर कर रही थी, जैसे मुझे पहले लगता था कि उत्तरकाशी कोई छोटा सा गांव या कस्बा जैसा ही होगा । लेकिन देख कर लग रहा था कि प्राकृतिक खूबसूरती के साथ साथ शहर का बाजार भी बहुत बड़ा और रौनकदार है, जहाँ हर तरह कि सुविधायें थी। हर एक चीज़ की दुकान थी, हर तरह की मोटर कार थी और उनपर सवार युवक युवतियां भी शहर जैसे कपड़े सजाय हुए थीं। अब ये तो पता ही नहीं कि इस मुख्य सड़क के ऊपर और नीचे बसे गांव भी इतने विकसित हैं कि नहीं लेकिन अंबानी जी ने इस शहर को भांप ही लिया और रिलायंस ट्रेंड्स का एक ˈआउट्ले̮ट् तो खोल ही दिया।
उत्तरकाशी भागीरथी नदी के तट पर बसा हुआ है इसीलिए अब तो लग रहा था कि हमारी गाड़ी के साथ साथ नदी भी साथ-साथ चल रही है। बहुत ही विहंगम दृश्य था, पहाड़ियों के रास्ते से बहते हुए छोटे-छोटे झरने शायद इसी नदी में मिल रहे थे। गोल घुमावदार सड़क से कभी हम ऊपर तो नदी नीचे दिखाई दे रही थी तो कभी लग रहा था कि बस कुछ कदमों की दूरी में हम नदी के किनारे पहुँच जायेंगे।
गाड़ी में अब सब उत्साहित थे, बच्चें भी और बड़े भी, क्योंकि विकास ने सबको बताया कि आगे तो और भी एक बहुत अच्छा नजारा आने वाला है। बहुत खुली और चौड़ी सड़क पर गाड़ी मक्खन की तरह चल रही थी और थोड़ी देर में गाड़ी भी रुक गई, जब बाहर निकल कर देखा तो और भी बहुत गाड़ियां कोने में खड़ी हुई थीं। अगले ही क्षण बच्चें चिल्लाये ' माँ! फाउंटेन। ' बस यही वो नजारा था जो बच्चों को आकर्षित करने के लिए बहुत था। अब हम मनेरी पहुँच गए थे। मनेरी से हर्षिल अब लगभग 60-65 की मी की दूरी पर है, लेकिन इस जगह पर बिना रुके आगे भी नहीं बढ़ा जा सकता है, तो सोचा कि बस कुछ क्षण यहाँ पर भी रुककर आनंद लिया जाय।
मनेरी भाली एक जल विद्युत परियोजना है। भागीरथी नदी पर बनी मनेरी-भाली जलविद्युत परियोजना से बिजली उत्पादन का कार्य हो रहा है। हम जिस जगह पर थे, वहाँ कहा जा रहा था कि ये आउटपुट है बांध का।
पानी अपने पूरे जोर से नदी में गिर रहा था और हम लोग जब अपनी तस्वीरें ले रहे थे तो पानी की ठंडी ठंडी फुहारें हम सभी को और भी आकर्षित कर रही थी अपनी ओर, लेकिन क्या करें अकेले हो तो थोड़ा जोखिम उठा कर पानी के थोड़ा नजदीक जाया जा सकता था किंतु बच्चों के साथ नहीं।
यहाँ से आगे बढ़े तो चौड़ी चौड़ी सड़क पर कुछ और लोगों की गाड़ियां और मोटरसाइकिल भी दिखाई दे रहीं थी।अद्भुत और नैसर्गिक सौंदर्य को निहारते हुए हमें कुछ ऐसे पर्यटक भी दिखाई दिये जिन्होंने अपना तंबू उस शांत जगह में लगा लिया था जहां सिर्फ नदी का शोर आ रहा था। सोच रही हूँ कि ये भी तो अपने आप में कितना रोमांचक है कि एक छोटे से तंबू में, बेहद शांत इलाके में और सुख सुविधाओं के नाम पर सिर्फ बैटरी वाली लाइट और थोड़ा बहुत खाने का समान। सिर्फ प्रकृति और अलाव के सहारे पूरी रात गुजारना, वाह।।। सच में, कुछ तो रोमांच होगा ही तभी तो वे लोग भी मोटर साईकिल से इतनी दूर यहाँ तक पहुँचें होंगें।
सफर भी कुछ अधिक लंबा और कभी कभी उबाऊ हो रहा था, इसलिए बीच बीच में थोड़ा गाड़ी रोक कर सुस्ताना भी बच्चों और स्वयं को राहत दे रहा था। अब तो लग रहा था कि बच्चों के साथ मेरा जोश और उत्साह गाड़ी से नीचे उतर कर दुगना तो गाड़ी में बैठ कर आधा भी नहीं रह जाता था।
जब भी कोई नया पड़ाव या जगह दिख रही थी, बच्चें बस यही बोल रहे थे कि ' यहाँ तो कुछ भी बर्फ नहीं है, अब हम स्नोमैन कैसे बनाएंगे?' फिर उनको तसल्ली दो कि कुछ तो मिल ही जायेगी, फिर अगले ही पल स्वयं भी आशंकित हो जाओ।
दिन के लगभग 1:15 बज गए थे, जय और जिया भी सुस्ताते हुए सो गए और अब हम भी रास्ते में दिन के खाने पीने का ठिकाना ढूँढ़ने लग गए और एक घण्टे में ही हम अपने नए पड़ाव गंगनानी में पहुँच गए।
गंगनानी एक आध्यात्मिक कस्बा है जो गंगोत्री से 52 किलोमीटर पीछे है। माना जाता है कि गंगोत्री धाम में दर्शन करने से पहले यहाँ स्थित गर्म पानी के स्रोत ऋषि कुंड में नहाना चाहिए। (लेकिन मेरे लिए तो ऐसी शांत और बेहद ठंडी जगह में तो नहाना क्या, शरीर का एक कपड़ा उतारना भी एक साहसिक कार्य था, जिसे में करने की सोच भी नहीं सकती)
बस जैसे ही गाड़ी से नीचे उतरे तो मेरा सिर चकरा रहा था और ठंडी हवाओं से कुछ भारी भी हो रहा था। सोचा हाथ मुँह धोकर कुछ तारोताजा हुआ जाए तो जैसे ही नल के पानी को हाथ लगाया और हाथ सुन्न।। इसीलिए बस हाथ धोकर ही काम चलाना मुनासिफ समझा और गरमा गर्म दाल और जिया की पसंदीदा पालक पनीर का आनंद लिया। उस ढाबे के आस पास बहुत ही कम लेकिन काम की दुकानें थी। एक दवाईघर जिससे मैंनें सिरदर्द और बदन दर्द की दवाई ली और एक छोटा सा सैनिटाइजर लिया और गर्म कपड़ों की दुकान से गर्म दस्ताने भी खरीदे। हालाँकि जैसे जैसे हम प्रकृति के करीब जा रहे थे वैसे वैसे मन से कोरोना का भय तो कम था लेकिन प्रकृति के इस ठंडक भरे रूप का भय बहुत अधिक सता रहा था। इसीलिए फिरसे वही 'एक्स्ट्रा केयर वाली फीलींग' आ गई और जरूरी समान फिर से अपने बैग में भर लिया।
पास और पास और बहुत पास आते आते हमारी सड़क के दोनों ओर दिखने लगी। बस अब क्या बच्चें तो बच्चें हम बड़े भी खुशी से गाड़ी में ही शोरगुल करने लग गए। जिया और जय तो बस किसी भी तरह से बर्फ को पकड़ना चाहते थे और जय तो शायद उसे खाने का सोच रहा था। विकास ने भी राहत की सांस ली कि उनके द्वारा बनाया प्लान फेल नहीं हुआ। बस बीच रास्ते में गाड़ी रोकी और सब लोग गाड़ी से बाहर आकर खुशी से चिल्लाने लगे। जिया बर्फ उठाने लगी तो जय खाने की तैयारी। हम लोग उन्हें पकड़ने भागे तो खुद ही सड़क पर फिसल गए। सड़क के दोनों ओर बर्फ जम रखी थी और उसपर सावधानी से चलना अति आवश्यक होता है जो हम खुशी के मारे कुछ भूल गए थे। अपनी मस्ती में हम ये भी भूल गए कि अब हम माइनस वाले तापमान में खड़े हैं। बस क्रिसमस का केक भी अब बर्फ़ीली पहाड़ियों के बीच ही खाया गया। गाड़ी और आगे बढ़ती है और शाम 5:30 बजे के आसपास हम लोग अपने निश्चित स्थान हर्षिल पहुँच गए। थकान से चूर और ठंड से मजबूर हम बस गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर चुपचाप आगे बढ़ रहे थे। जबरदस्त ठंड और थकान से पता ही नहीं चल रहा था कि पैर कहाँ पड़ रहे थे। बस कहीं कहीं पर पैर फिसल रहे थे, शायद उन संकरे से रास्ते में भी बर्फ ही जमी हुई थी जो हमें अंधेरे में दिखाई भी नहीं दे रही थी। गढ़वाल मंडल विकास निगम में दो रातों के लिए रुकने का सोचा था लेकिन नेता लोगों ने तो हर जगह अपनी सीट बुक करा रखी है सो सिर्फ एक रात का ठिकाना मिल पाया। थोड़ा मायूस तो हुए लेकिन थकान से बस अपने कमरे में चल दिए।
वहाँ का कमरा इतना ठंडा था कि हम लोगों की कंपकंपी छूट रही थी। बैग पटक कर बैड पर सुस्ताने लगे तो बिस्तर पूरा गीला, चादर तो जैसे पानी से भीगी हो, कुर्सी पर बैठने की सोची तो लो लगा कि सारे कमरे की नमी शायद इसीने सोख ली हो। वहाँ इतना भयंकर ठंडा था कि बाथरूम में नल तो थे लेकिन उनमें पानी नहीं क्योंकि पानी के पाईप में बर्फ जम जाती है। खैर, ये सुविधा तो थी ही कि गर्म पानी की बाल्टियाँ पहुँचा दी जा रही थी जो कि हमारे लिए अति आवश्यक थी।
बेटी थक चुकी थी लेकिन बेटा तो जैसे डबल चार्ज हो गया था, इधर उधर दौड़े जा रहा था, और मैं न चाहते हुए भी उसके पीछे दौड़े जा रही थी। समय उतना अधिक तो नहीं हुआ था, लेकिन पहाड़ के हिसाब से तो रात हो चुकी थी। अब गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के ग्लास हाउस में हमनें भी जगह बना ली लेकिन मुझे बैठने का मौका थोड़ा कम ही मिल पा रहा था क्योंकि जय तो वहाँ जमी बर्फ के साथ खेलने जा रहा था।
बाकी सभी लोग चहक रहे थे लेकिन सच कहूँ तो दिन भर की थकान से मैं टूट चुकी थी और दवाई लेने के साथ थोड़ा आराम भी करना चाह रही थी, लेकिन एक माँ के लिए आराम तो तभी होता है जब बच्चें भी आराम करें।
बस थोड़ी और मस्ती फिर खाना पीना और सोना। अच्छा किया जो समान मेरी 'एक्स्ट्रा केयर वाली फीलींग' ने रखा हुआ था सब काम आ रहा था जैसे गर्म चादर, कंबल, इलेक्ट्रिकल केटल, वैक्यूम फ्लास्क।
जितनी लंबी रात मेरे लिए थी शायद उतना लंबा ये लेख आपके लिए भी होगा। असली हर्षिल को देखना तो मेरे लिए अभी बाकी था। उस कड़ाके की ठंड में सब सो रहे थे और मैं सोच रही थी कि मैं इतनी दूर आखिर क्यों चली आई? आखिर ऐसा है क्या, इस हर्षिल में जो लोग इतनी दूर से इस विरान और बेहद शांत जगह में आते हैं। क्या इस हर्षिल में कल कुछ अलग अनुभव होगा? और सबसे ज्यादा तो फिक्र इस बात की थी कि बच्चों के साथ इस खतरनाक ठंड में हम कल कहाँ रूकेंगें क्योंकि मेरी समझ से इस छोटे से कस्बे में होटल और गेस्ट हाउस के अधिक विकल्प नहीं होते हैं। इन्ही सब उधेड़बुन में मेरी नींद भी लग गई और शायद आपकी भी।।।
इसीलिए आगे की यात्रा अगले वाले लेख में साझा करूँगी।
एक-Naari
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
ENGLISH TRANSLATION
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Experience of Harshil (Mini Switzerland) visit on Christmas
It is 8:15 in the morning and we are all walking towards our trip to Harshil by our car. 2347 rupees of
petrol was poured and it was enough for the car's fuel tank. The car has been fully loaded with lots of luggage. We put the big bag,
small bag, trolley bag, handbag, a bedsheet, a blanket, and a quilt too. It
seems that our car has turned into a cargo car. And the neighbors who have seen
us may have felt that we are going somewhere for a month to stay, but what to
do, in this journey as my two children are also with me, a 10-year-old daughter
Jiya and a 3-year-old son Jai. Therefore, some 'extra care feeling' is always
present for every mother. This was the first time that children had traveled outside
the city after Corona, so masks, sanitizers, and learning were going on
together. Jiya's enthusiasm was already created two days ago, and the innocent
but clever Jai did not know anything about Harsil's trip but her sister Jiya
encouraged her younger brother to take the name of snow and snowman. Jai was
chanting every after a minute, "Papa there is no snow here". The
children had the great excitement of snow at every turn of the city.
The idea was to
have a breakfast of parathas in
Suvakholi, but soon after coming to Batakhal we had a great breakfast in a nice
restaurant, and on this pretext, a break was made for the children. The view of
the hill from there was so mesmerizing as one of the mountain were seeing covered
with snow from behind the hills. Wow! What a wonderful view. Jia and Jai both were
so happy to saw this view. Now even Jai saw snow. Breakfast had arrived in a
while and now the appetite was also doubled in this enchanting scene. The
potatoes, cabbage and onion parathas in the snack are delightful for us, so
Maggi is also a kind of treasure for children which is available at any place. Everyone
got involved in their breakfast. Jiya was in her chair and Jai was moving from
here to there in his 11 number of the vehicle. Our elder children (Tannu &
Mannu) had already shown understanding by taking medicines for their journey,
so now they were thoroughly enjoying every place of the journey.
We had just gone a
short distance that now Jiya started getting restless, the windows of the car
were opened, and now the whimsical winds made everyone's ears numb. In a short
while, Jia also poured out her food and drink. But after this everyone along
with Jia breathed a lot of relief because Jia's mind was also lightened, Jai
too fell asleep and we also closed the window to stop the cold winds.
Now just look
anywhere from the window, you will see the beauty of nature. High pine and cedar
trees, green rock on one side, and ditch on the other side but filled with
trees. Somewhere you will see small streams of water rippling from the rocks
and at some places you will see the same snow-clad hills like the Himalayan
mountains were seen. At some places, there was a fog, and just after it was
strong sunlight. Just what then? The snack kept in the car, which we call as Kachar-Pachar,
has started, sometimes candy, sometimes chips, sometimes canned juice,
sometimes cake. We were all enjoying the journey and my husband, who was
driving, struggled along the narrow road. Jai was getting the most pleasure
from seeing JCB and excavator as road widening work is going on fast in front
of Chinyalisaud, then it was very common to see the truck, JCB, Excavators all over
the place and I think these carts seem to attract every boy very much in their
childhood. Well after that we reached Uttarkashi too.
We also know Uttarkashi from Saumya Kashi and Shiva Nagari.
This district of Uttarakhand is also known for its enchanting beauty,
pilgrimage, and adventure tourism. A beautiful valley like Harsil also falls in
this district. I was visiting Uttarkashi for the first time and clearing a lot
of confusion, like I had previously thought that Uttarkashi would be like a
small village or town but it seemed that along with the natural beauty, the
market of the city is also very big, where there were all kinds of facilities.
There was a shop for everything, every kind of motor car, and the young girls
riding on them were also dressed in fancy clothes. Now I am not sure whether
the same development will be seen in remote areas of Uttarkashi or not but
Ambani ji sensed this city and opened an outlet of Reliance Trends.
Uttarkashi is
situated on the banks of the Bhagirathi river, so it seemed that along with our
car, the Bhagirathi river is also moving with us. The view was very
spectacular, small waterfalls flowing through the path of the hills were
probably meeting in this river. Sometimes, the river was visible above us from
the round winding road and sometimes it seemed that we would reach the banks of
the river in just a few steps.
Now everyone was
excited in the car, both children and older too because Vikas told everyone
that there is a very good view ahead. Now the road became broad and the car was
moving like butter and in a while, the car stopped as well, when looking out,
more vehicles were parked in the corner. The next moment the children shout
'Mom! Fountain’. This was the scene that was enough to attract children. Now
we had reached Maneri. Harshil is now about 60-65 km from Maneri, but this
place cannot be ignored, so thought that just a few moments stop here and
enjoy.
Maneri Bhali is a hydroelectric project. The Maneri-Bhali hydroelectric project on the Bhagirathi river is generating electricity. Where we were, it was said that this is the output of the dam.
The water was falling
in the river with all its vigor and when we were taking our pictures, the cold a freezing spray of water was attracting all of us to our side, but what to do if
you are alone, you can take a little risk and can go closer but not with
children.
Moving from here,
on the wide road, some other people's vehicles and motorcycles were also seen.
Seeing the wonderful and natural beauty, we also saw some tourists who had set
up their tents in a quiet place where only the river’s sound was coming. I am
thinking how exciting it is in itself, in a small tent, in a very quiet area, and in the name of amenities, just like a battery light and a little food. Just
spend the whole night with the help of nature and bonfire, wow! Really
something will be a thrill only then those people will reach this place so far
from the bike.
The journey was
also getting longer and sometimes boring, so taking a small break and coming
out of the car was also giving relief to the children and themselves. Now it
seemed that I and my kids were not so enthusiastic in sitting in the car.
Whenever a new stop or place was visible, the children were
just saying, 'There is no snow here, now how will we make snowmen?' Then again
reassure kids that they will see something exciting in the next moment.
It was almost 1:15
in the day, Jai and Jia also slept and now we too started looking for a place
to have lunch on the way and within an hour we reached our new stop at
Gangnani.
Gangnani is a spiritual town that is 52 km behind Gangotri. It is believed that one should
bathe in Rishi Kund, the source of hot water located here before visiting the
Gangotri Dham. (But for me, taking a bath in such a cool place, removing a body
cloth was also an adventure, which I cannot even think of doing)
Just as soon as I got down from the car, I got a headache due
to the cold winds. Thought, I can be refreshed with running water as soon as the
tap water is applied and my hands were numbed.
That is why it was appropriate to just do the work by washing hands and enjoy
hot dal and Jia's favorite palak paneer. There were very few but emergency shops
around that dhaba. A pharmacy with which I took headache and body ache
medicines and a small sanitizer and also bought warm gloves from a clothing
store. Although as we were getting closer to nature, the fear of corona was
less in the mind, but the fear of this cool form of nature was very much torturing.
That is why again the same 'extra caring feeling' came and filled the necessary
thing in my bag again.
Now the distance had to be covered was not more than 32
kilometers but for the children, it was again like taking a new long journey. The snow was visible in the mountains but far away from our reach. Children were
getting upset to see the snow mountains so far ?? At the same time, I was also
upset that better than this, we would have enjoyed staying in Mussoorie and
Dhanaulti too. Vikas had probably sensed that the journey has become very tired
and long, so he set a target and entertained the children that we would reach
Harsil in just a short time. It was just said that now snow started appearing
on the mountains along with us.
Closer and closer and closer, we started to see the snow on both
sides of our road. Just now, we all were started making noise in the car with
great pleasure. Jiya and Jai just wanted to catch the snow in some way and Jai
was thinking of eating it. Vikas also breathed a sigh of relief that the plan
made by him did not fail. The car stopped in the middle of the road and
everyone came out of the car and shouted with joy. When Jia starts lifting
snow, Jai is ready to eat. When we ran to catch him, he himself slipped on the
road. The snow was frozen on both sides of the road and it is very important to
walk carefully on it, which we had forgotten might be due to excitement and happiness.
In our fun, we also forgot that now we are standing in minus degree temperatures.
Even Christmas cakes were now eaten only among the snowy hills. Our car
moves further and around 5:30 pm we reached our fixed place Harsil. Tired of
fatigue and forced by cold, we were just moving silently towards Garhwal Mandal
Vikas Nigam. With the tremendous cold and fatigue, we did not know where our
feet are going on. Sometimes feet were slipping somewhere, maybe even snow was
frozen on the way from those narrow road, which we could not even see in the
dark. Thought to stay in Garhwal Mandal Vikas Nigam for two nights, but our politicians
have booked their seats everywhere so only one-night booking has confirmed. We
were feeling disappointed, but due to tiredness we straight forwarded to the room.
My daughter was
tired, but the son was double charged and I was running too to catch him, which
I do not want. It was a nice evening but
it was nighttime according to the mountain. Now we have also made a place in
the glasshouse of Garhwal Mandal Vikas Nigam (GMVN) but I was getting a little
less opportunity to sit because Jai was going to play with frozen snow there.
All the others were tweeting, but frankly, I was broken due
to the day's fatigue and wanted to take some rest with taking medicines, but
for a mother, rest is only when the children to take rest.
Just a little more
fun with drinking and gossiping than we went for sleeping. Well done, which was
kept by my 'Extra Care Feeling', everything was utilizing perfectly like hot
sheets, blankets, electrical kettle, vacuum flask.
Probably the night was longer for me, the longer this article
will be for you too. I had yet to see the real Harsil. Everyone was sleeping in
that cold winter and I was thinking why did I come so far? After all, what is
it that, in this Harshil, where people who come from such a distance in this
deserted and very quiet place? Will this Harsil give me something different experience
tomorrow? And most of all, I was worried about where we will stay tomorrow in
this dangerous cold with children because I think this small town does not
have much choice of hotels and guest houses. I felt sleepy and probably yours
too.
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
What is the exact address of harsali
ReplyDeleteIt's in Uttarakhand on Gangotri route, district Uttarkashi..
DeleteSuperb dear tere lekh ke sath sath hum bhi ghum liye
DeleteI can feel as I read this content that I am travelling with you ...love you Reena for this ...
ReplyDeleteNeelam
बहुत सुन्दर अनुभव।
ReplyDeleteऐसे लगा की मैं भी साथ ही था।
Wha accha laga pad ke
ReplyDeleteAmazing write up ❤️❤️
ReplyDeleteIt feels I am still there in Harsil, and having fun ❤️❤️
Thanks to all.
ReplyDeleteGreat reena kya likha h
ReplyDeleteMai v gangotri gaye hu
It was a nice tour
Hmne v bahut enjoy kiya tha
Pr kya likha h hat's off you
Yade taja kr di
You as writer achieve your goal if the reader lives through your experience! ! ! you are such a bright star⭐⭐
ReplyDeleteVery nice mam. I felt like m also traveling with you
ReplyDeleteGreat👍
ReplyDeleteVery nice...Trip to Harshil
ReplyDeleteBahut khub travlling experience Reena ,laga mai b safar ka aanad le rahi hu
ReplyDeleteBahut badhiya Reena bahan ..keep it up👍 - Santoshi
ReplyDeleteबहुत अच्छा चित्रण उन वादियों का जहां मेरा बचपन बीता। यादें तरो ताजा हो गई क्योंकि मार्ग में पढ़ने वाले भटवाड़ी में ही मैंने अपना बचपन गुजारा और उत्तरकाशी में आगे की पढ़ाई की।
ReplyDeleteसचमुच बहुत खूबसूरत है गंगा घाटी।
हर्षिल वास्तव में भारत का मिनी स्विटजरलैंड कहलाता है और वह इसको सिद्ध भी करता है