शिव पार्वती: एक आदर्श दंपति

Image
शिव पार्वती: एक आदर्श दंपति  हिंदू धर्म में कृष्ण और राधा का प्रेम सर्वोपरि माना जाता है किंतु शिव पार्वती का स्थान दाम्पत्य में सर्वश्रेठ है। उनका स्थान सभी देवी देवताओं से ऊपर माना गया है। वैसे तो सभी देवी देवता एक समान है किंतु फिर भी पिता का स्थान तो सबसे ऊँचा होता है और भगवान शिव तो परमपिता हैं और माता पार्वती जगत जननी।    यह तो सभी मानते ही हैं कि हम सभी भगवान की संतान है इसलिए हमारे लिए देवी देवताओं का स्थान हमेशा ही पूजनीय और उच्च होता है किंतु अगर व्यवहारिक रूप से देखा जाए तो एक पुत्र के लिए माता और पिता का स्थान उच्च तभी बनता है जब वह अपने माता पिता को एक आदर्श मानता हो। उनके माता पिता के कर्तव्यों से अलग उन दोनों को एक आदर्श पति पत्नी के रूप में भी देखता हो और उनके गुणों का अनुसरण भी करता हो।     भगवान शिव और माता पार्वती हमारे ईष्ट माता पिता इसीलिए हैं क्योंकि हिंदू धर्म में शिव और पार्वती पति पत्नी के रूप में एक आदर्श दंपति हैं। हमारे पौराणिक कथाएं हो या कोई ग्रंथ शिव पार्वती प्रसंग में भगवान में भी एक सामान्य स्त्री पुरुष जैसा व्यवहार भी दिखाई देगा। जैसे शिव

बाल:- कच, केश, कुन्तल (लोम्बा लोम्बा चूल , long hairs)


   मनुष्य अपने हर एक अंग से प्यार करता है। प्यार से कहीं अधिक शरीर के अंगों पर अपना अधिकार होता है, जिसे हम कहते हैं कि ये मेरा है। ईश्वर ने बड़े ही तसल्ली से मानव रचना की है। हर एक अंग को सिर्फ बनाया ही नहीं अपितु उस अंग का कार्य भी निश्चित किया है। तभी तो जब सृष्टि का निर्माण हुआ तो सबसे खूबसूरत संरचना मानव को ही माना गया। ईश्वर की ये कला हाथ से अधिक दिमाग की रही है क्योंकि सिर्फ बहरी रंग रूप से कहीं अधिक तो अंगों की कार्यप्रणाली का कार्य था।  वो कहते हैं न कि बाहर से अधिक अंदर का काम जटिल होता है। वैसे ही हमारे नैन नक्श कद काठी रंग रूप से कहीं अधिक तो हमारी भीतरी संरचना है। 

  आँख नाक कान आदि अंग मानव में बाहर से दिखते हैं लेकिन हमें दिखाई क्या और कैसा दे रहा है उन सभी का निर्धारण तो हमारे मस्तिष्क और आँख की आंतरिक कार्य से होता है। दिल बनाया, फेफड़े बनाये, उदर बनाया, लिंग बनाया, मेरु तंत्र बनाया,अंत:स्रावी ग्रंथियां बनाई, यहाँ तक की पाचन रस तक बनाया की जो कुछ भी खाओ सबको सहन करो, पौष्टिक तत्व खून में और व्यर्थ तत्व शरीर के बाहर। ऐसी वैज्ञानिक सोच, सिर्फ ईश्वर की ही होती है। इसीलिए ईश्वर द्वारा प्रदत्त इस अनमोल शरीर और उसकी हर एक इकाई को तो हर कोई प्यार करता ही है। अब जैसे बालों को ही लें। मनुष्य का लगभग 95प्रतिशत भाग बालों को लिए हुए है अब भले ही वो कुछ रोएँ जैसे हों। बाल हमारे शरीर के तापमान को समान रखने में सहायक होते है और सिर्फ एक बाल से भी अनुवंशिकी जीन का पता चल जाता है। मनुष्य के बालों का कार्य आपको भले ही अधिक न समझ आए किंतु सिर के बालों के प्रति मानुष का प्रेम कहाँ छुपा है। वो भी सिर के ताज की तरह सुशोभित होने वाले बालों को आखिर कौन छुपाना चाहेगा। हाँ! छुपना छुपाना तो वहाँ चलता है जहाँ सिर के बाल कम और टकलापन अधिक दिखाई देता है। Keratin नामक प्रोटीन से बने बालों के प्रति ये मोह स्त्री पुरुष दोनों में दिखाई देता है। स्त्रियों के लिए बाल सौंदर्य का तो कुछ पुरुषों के लिए बाल उनके उम्र का प्रतीक भी होता है।
    ये माना जाता है कि बालों की सुंदरता और उनकी खूबसूरती उस व्यक्ति के सेहत और स्वास्थ्य पर निर्भर करती है लेकिन बालों का रंग, उनकी प्रकृति उनकी आनुवंशकी पर निर्भर होती है। माना जाता है कि आपके सिर का रुधिर परिसंचारण (blood circulation) जितना अच्छा होगा उन बालों को उतना अधिक पोषण मिलेगा। हमारा रहन सहन, हमारा आहार, हमारी मानसिक और शारीरिक गतिविद्धियों का हमारे सौंदर्य और स्वास्थ्य पर प्रत्यक्ष और परोक्ष दोनों रूपों में पड़ता है। इसी कारण से चिंता, शोक, आघात, विटामिन, मिनरल, प्रोटीन की कमी से भी बाल कमजोर और आभाहीन होते हैं, किसी बीमारी और साथ ही साथ उम्र के बढ़ने के कारण भी बालों का कमजोर होना और झड़ना आरंभ हो जाता है। बालों का सफेद होने के पीछे निश्चित कारणों का तो नहीं पता किंतु ग्रंथियों के स्राव में उचित तालमेल न होना, वंशागत कारणों तथा जीर्णन से भी बाल सफेद हो जाते हैं। 
   बाल एक प्रकार का प्राकृतिक आभूषण हैं। जिसे हर कोई प्यार और रौब से सजाना चाहते हैं। खासकर महिलाओं में तो बालों का रख रखाव और बालों को सजाना तो एक प्रकार की कला है। सभी प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन लगाने के बाद भी अगर कुछ अधूरा होता है तो वो है केश सज्जा। बिना केश सज्जा के सभी प्रकार के श्रृंगार अधूरे हैं। आप स्वयं ही सोच सकते हैं कि एक बाल के लिए ही कितने प्रकार के तेल, साबुन, शैंपू, कंडीशनर, सीरम, हेयर मास्क, हेयर जेल इत्यादि बाजार में उपलब्ध हैं और आज के समय में ऐसे विज्ञापनों की तो आपस में होड़ लगी हुई है। वैसे देखा जाय तो आज के समय से नहीं इस प्रकार के उत्पादों का विज्ञापन काफी समय पहले से हमें आकर्षित किए हुए है, जैसे आपको भी याद होगा, डाबर आँवला तेल का विज्ञापन जिसमें जयाप्रदा, श्रीदेवी और भी अन्य अभिनेत्रियां आती रही हैं,,,"घने मुलायम मेरे बाल, खिले खिले मतवाले बाल, डाबर आंवाला केश तेल, रेशम का अहसास जगे, चेहरा कितना खास लगे, आपके बाल हों या श्री देवी के बाल, सालों साल रखे ख्याल, डाबर आंवाला केश तेल।" बाल रंगने की डाइ का भी विज्ञापन आता था "सुरक्षित काले मेरे बाल वेसमोल ने किया कमाल" " मेरा प्यार शालीमार " और सनसिल्क, हैलो शैम्पू, केश निखार साबुन के विज्ञापन और भी कई प्रकार के केश उत्पाद बाजार में बहुत पहले से आते रहे हैं। साथ ही साथ कितने ही ज़िंगल्स और सिनेमा के गाने बालों पर ही लिखे गए हैं।            अब तो आयुर्वेदिक, हर्बल, वैज्ञानिक और औषधिक पद्धति से बने हुए उत्पाद भी बाजार में उपलब्ध हैं। कितने ही प्रकार के उपकरण हैं जिनका काम बालों को कभी सीधा तो कभी घुंघराले करना होता है। इसके साथ ही नाना प्रकार की चिमटीयां, कंघियां, रंग बिरंगे फीते, गुच्छेदार फूंदने, बालों को रंगने की डाइ और अनगिनत बालों को सँवारने का सामान सब यही बताते हैं कि सिर के इन बालों का मूल्य कितना अहम है। अब जब बाजार, विज्ञापन, कारोबार की बात हुई है तो बता देते हैं कि विश्व में इंसानी बालों का कुल कारोबार लगभग 22,500 करोड़ रुपयों का होता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये कारोबार प्रति वर्ष लगभग 10 फीसद की दर से बढ़ता भी है। भारत में ही 250 करोड़ रुपय के बालों का व्यापार 2018 में कर डाला। 

 बालों के मूल्य की बात हुई है तो बालों की कीमत उनसे पूछे जो न चाहते हुए भी किन्ही कारणवश सिर के खालीपन से जूझ रहे हैं। उनकी मनःस्थिति 'एक एक बाल की कीमत तुम क्या जानो, रमेश बाबू' जैसी होती है, जो वह स्वयं बता तो क्या, दिखा भी नहीं पाते हैं। ऐसा नहीं है कि बालों का ये मोह सिर्फ महिलाओं में ही दिखाई देता है, अपितु पुरुष भी अपने बालों के प्रति काफी सजग रहते हैं। क्योंकि बाल उनके 'सेल्फ कंफिडेंस' का हिस्सा भी होते हैं। पुरुषों में गंजापन कितनों को हीन भावना से ग्रस्त कर देता है और तो और सिनेमा में भी पुरुषों के इस प्रकार के विषय को गंभीरता से लिया है और उनपर फिल्म भी बनाई है। 'बाला' और 'उजड़ा चमन' जैसी कुछेक ऐसी ही फिल्म हैं, जिनमें पुरुषों को गिरते बालों और सामाजिक द्वंद से जूझते हुए दर्शाया गया है। पुरुषों का बाल झड़ना तो और भी बुरा दिखाई देता है क्योंकि महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में बाल एक निश्चित तरीके से झड़ते हैं जिसे  हम 'मेल पैटर्न बॉल्डनेस / ऐन्ड्रोजेनेटिक एलोपीशिया' से जानते हैं। इसमें सिर या माथे की तरफ से बाल झड़ते हुए पतले  होते जाते हैं और फिर सिर का ऊपरी हिस्से से बाल गायब हो जाते हैं फिर बचते हैं कान के ऊपरी हिस्से के पास के हल्के और पतले बाल। अब अगर बाल आनुवंशिक कारण से झड़ रहे हैं तो इनकी झड़ने की गति को कम तो किया जा सकता है किंतु रोका नहीं जा सकता। इसीलिए सिर के ताज का धीरे धीरे गिरना सभी को बहुत दुख देता है।
      वैसे तो अमूमन 50-150 बाल रोजाना गिरना स्वाभाविक समझा जाता है और साधारणत: ये भी माना गया है एक वर्ष में एक बाल औसतन लगभग 5 इंच तक बढ़ता है। बालों का भी अपना एक जीवन चक्र होता है जैसे कि सिर के बाल लगभग 2 से 6 साल तक एक व्यक्ति के सिर पर रहते हैं और फिर झड़ने आरंभ हो जाते हैं और उनके स्थान पर नये बाल आ जाते हैं। लेकिन ये चक्र एक निश्चित समय तक ही रहता है। इसीलिए आज के समय में इस समस्या से उबरने के तरीके भी बाजार में आसानी से उपलब्ध हो गए हैं, जैसे कि विग, हेयर एक्सटेंशन, हेयर ट्रांसप्लांट इत्यादि। हेयर ग्राफ्टिंग को ही हेयर ट्रांसप्लांट कहा जाता है। अब आपको थोड़ा फर्क तो पड़ता है क्योंकि आपके असली बाल सिर में नहीं है लेकिन ये भी तो क्या कम है कि आपको सिर छुपाने के लिए किसी और का या कहीं और का बाल तो मिल ही रहा है। वैसे तो अब 'bald look' भी प्रचलन में है,  इसीलिए आज के समय में बालों का न होने पर भी आपको ज्यादा फर्क नहीं पड़ना चाहिए और उससे भी अधिक महत्वपूर्ण तो ये है कि आपका अपना सिर आपके ही पास है जो बाल न होते हुए भी चमकता है। इसीलिए हर हाल में खुश रहें, बालों के साथ भी और बालों के बाद भी। 

स्वस्थ बालों के लिए सरल, सुरक्षित और स्वस्थ उपाय

-शरीर की तरावट के लिए खूब पानी पिये।
-अपने भोजन में विटामिन और प्रोटीन की मात्रा बढ़ाए।
-गुनगुने नारियल तेल से सिर की हल्की मालिश करें।
-कंघी और ब्रुश से भी सिर के ब्लड सर्कुलेशन में तेजी आती है।
-योगा, व्यायाम करें और मानसिक तनाव से बचें।


-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

English translation:

 

Man loves every part of him. There is more authority over body parts than love, which we say is mine. God has made human beings with great satisfaction. Not only made every organ, but it also determined the function of that organ. that is why the creation of the human being considered the most beautiful structure of a god. This art of God has been more Scientific than The sculpted. The work inside is more complicated than outside. In the same way, our inner structure is more complicated work rather than physical appearance.

  The organs like the eyes, nose, ears, etc. are visible from outside in humans, but what is visible to us and how can we determined to see the things that are done by the internal work of our brain and eyes. God created the heart, lungs, stomach, sex organs, he created the spinal cord, made the endocrine glands, even made the digestive juices so that whatever we eat, our body takes out nutritious elements in the blood and Gets out off waste elements from the body. Now you cannot deny such scientific thinking of God. That is why everyone loves this precious body provided by God and every unit of a body. Now take the hair as it is. About 95 percent of humans have hair. Hair helps in keeping the temperature of our body the same and we can detect genetic coding by even only one hair strand. You may not understand the exact work of human hair, but you cannot hide your love towards your hairs. Who would want to hide the hair that beautifies like the crown of the head? Yes! If you hide your hairs it is possible that you are facing a hair loss problem or you are facing baldness. Hair is made of protein which is called Keratin. This hair love is visible in both men and women. For women, hairs are the sign of beauty and for men these are the a sign of age.

    It is believed that the beauty of hair depends on the health of the person, but the color of hair and their nature depends on their genetics. It is believed that the better the blood circulation of your head, the more nutrition hair will get. Our way of living, our diet, our mental and physical activities have both direct and indirect effects on our beauty and health. For some reason like due to anxiety, bereavement, shock, lack of vitamins, minerals, protein, hair also becomes weak, due to some disease as well as aging can be a reason for hair loss. The exact reasons behind the grey hair are not known, but due to improper harmones level, hereditary reasons and decay also make the hair grey.

   Hair is a kind of a natural ornament. Whom  everyone wants to decorate with love and awe. Maintenance and grooming of hair is a kind of art especially among women. Even after applying all kinds of cosmetics, if something is incomplete then it is the hairstyle. All types of makeup are incomplete without hairstyle. You can think for yourself how many types of oils, soaps, shampoos, conditioners, serums, hair masks, hair gels, etc. are available in the market for one hair and today such advertisements are competing among themselves. . By the way, if not today, the advertisement of these types of products has been attracting us for a long time, as you will also remember, the advertisement of Dabur Amla Oil, which includes Jayaprada, Sridevi and other actresses. "Thick soft my hair, blooming blooming hair, Dabur Amla hair oil, wake up with silk, feel how special your face is, be it your hair or Shree Devi's hair, keep it for years and years, Dabur Amwala hair oil." Hair dye was also advertised "Safe black my hair Vesmol did amazing" "My love Shalimar" and advertisements of sunsilk, hello shampoo, hair nikhar soap and many other hairstyle products have been coming in the market since long . Also, how many zingles and cinema songs have been written on hair. Now products made from Ayurvedic, herbal, scientific and medicinal methods are also available in the market. There are many types of devices whose work is to straighten the hair, sometimes curly. Along with this, many types of clips, combs, colorful lace, hairbands, scarfs, hair dye, and countless hair grooming items all tell us how important the value of these scalp hairs is. Now when it comes to the market, advertising and pbusiness, it is said that the total turnover of human hair in the world is about 22,500 crores. According to a report, this business also grows at a rate of about 10 percent per year. In India, it sold hair worth Rs 250 crore in 2018.

If there is talk of the value of hair, then ask the price of hair to those who are struggling with the emptiness of the head due to any reason. His state of mind is like 'eak eak baal ke keemat tum kya jaano, Ramesh Babu', even he  himself unable to tells or show his sorrow his pain. It is not that this fascination of hair is visible only in women, but men are also very conscious of their hair. Because hair is also a part of their 'self confidence'. Baldness in men makes some people suffer from inferiority complex and even in bollywood cinema, men have taken this type of subject seriously and made films on them. 'Bala' and 'Ujda Chaman' are some such films, in which men are shown struggling with falling hair and struggling with social conflict. Men have a different pattern of hair fall because men have a certain way of hairfall compared to women, which we know from 'Male pattern baldness / androgenetic alopecia'. In this, the hair falling hair goes away from the side of the head or front of the forehead, hair becomes thin and then the hair disappears from the upper part of the head and then the light and thin hair near the upper part of the ear remains. Now, if the hair is falling due to genetic reasons, then the speed of their loss can be reduced but it cannot be stopped. That is why the gradual fall of the crown of the head hurts everyone.

      By the way, it is considered that it is natural to fall 50-150 hairs daily and generally it is also considered that a hair grows on average about 5 inches in a year. Hair also has a life cycle of its own, such that0 hair stays on a person's head for about 2 to 6 years and then the loss starts and new hair comes in their place. But this cycle lasts for a certain time. That is why in today's time, some solutions are easily available in the market, such as wigs, hair extensions, hair transplant etc. Hair grafting itself is called hair transplant. It made you sad that your real hair is not in the head, but it is also a good thing that atleast you are getting someone else's hair to hide your head. By the way, now 'bald look' is also in vogue, that is why you should not make much difference even if there is no hair in today's time, and more important is that you have your own beautiful head which is also shines too even without hair

 That is why be happy in every situation, even with hair and after hair.

Simple, safe, and healthy ways to have healthy hair


- Drink plenty of water.

-Increase the amount of vitamins and proteins in your food.

- Gently massage the scalp with warm coconut oil.

- comb and brush also accelerate blood circulation of the head.

-Do Yoga and exercise and most important avoid mental stress.


एक-Naari

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

उत्तराखंडी अनाज.....झंगोरा (Jhangora: Indian Barnyard Millet)

उत्तराखंड का मंडुआ/ कोदा/ क्वादु/ चुन

मेरे ब्रदर की दुल्हन (गढ़वाली विवाह के रीति रिवाज)